दोस्तों सर्विस बिजनेस को कोई भी कभी भी शुरू कर सकता है जैसे किराना स्टोर, फैंसी स्टोर और इनसे अच्छे पैसे भी कमा सकता है लेकिन जैसे ही आपका किराना स्टोर या फैंसी स्टोर Success हो जाता है आपके आस-पास के लोग उसी बिजनेस को शुरू कर लेते है इससे आपकी आमदनी आधी हो जाती है।
लेकिन दोस्तों Manufacturing Business में ऐसा नहीं होता है इसमें बनने वाला प्रोडक्ट आपका होता है, उसका ब्रांड आपका होता है और उसकी Quality भी आपकी होती है जिसे आसानी से कोई भी नहीं छीन सकता है एक बार आपका प्रोडक्ट Market में चल जाता है, ब्रांड बन जाता है तो उससे आप आजीवन पैसे कमा सकते है। आइए दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज हम गांव के बिजनेस आइडिया के बारे में समझेंगे।
टॉप 4 गांव का बिजनेस – Village Business Ideas In Hindi
1. तेल मिल का बिजनेस
यदि आप कुछ ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे है जिसे आप अपने घर के खाली जगह में शुरू करके प्रतिदिन 2000 से 3000 की आमदनी ले सके तो तेल मिल का बिजनेस बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। वर्तमान में लोग स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक जागरूक हो चुके हैं।
जिसके चलते केमिकल रहित तेल और शुद्ध तेल की डिमांड काफी बढ़ रही हैं। यदि आप अपने गांव से ही घर से तेल मिल का बिजनेस शुरू करते है तो बहुत अच्छा लाभ ले सकते है तेल मिल का बिजनेस कम लागत में शुरू करने के लिए आपको कोल्ड प्रेस ऑइल मशीन की जरूरत होगी। इस मशीन से आप सरसों, तिल, सोयाबीन, नारियल जैसे अनेक तिलहन का तेल आसानी से निकाल सकते हैं। और खली को पशु आहार के रूप में भी बेच सकते हैं।
2. गमला बनाने का बिजनेस
आजकल मार्केट में गोबर के गमले का डिमांड खूब चलन में है क्योंकि गोबर से बनने को कारण इसका विशेष महत्व होता है गोबर का गमला टिकाऊ होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होता हैं गोबर के गमले में लगने वाले पौधे को सीधा जमीन में उगाया जाता हैं।
जो कि पौधे की वृद्धि और पोषण के लिए बेहतरीन माना जाता है साथ ही यदि किसी कारणवश गोबर का गमला टूट जाता है तो वह खाद के रूप में भी उपयोग में आ जाता हैं। गोबर से गमला बनाने वाली मशीन से एक दिन में 500 गमला तैयार कर सकते हैं जिसे आप ₹20 से 25 में प्रति गमले के हिसाब से बेच सकते हैं।
3. मूर्ति बनाने का बिजनेस
भारत में धार्मिक चीजों का मार्केट कितना बड़ा है इसलिए हम आपको धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ एक विशेष बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसे आप कम Investment में शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल ₹2 से 3 हजार की जरूरत पड़ेगी क्योंकि मूर्ति बनाने के लिए आवश्यक सामग्री ₹2 हजार में आ जाती है और बात करें रॉ मटेरियल की, तो ग्राहक स्वयं लेकर आता हैं।
एल्युमिनियम, तांबा, पीतल, कांसा जिसका भी मूर्ति बनाना है उसके बर्तन ग्राहक स्वयं अपने घर से लेकर आता है जिसे आपको पिघलाकर के मूर्ति बनाना है आप 6 घंटे में लगभग 40 मूर्तियाँ तैयार कर सकते हैं। प्रति मूर्ति के हिसाब से ₹100 से 200 की आमदनी ले सकते हैं। यदि आप केवल एक दिन 20 मूर्तियाँ भी बनायेंगे तो ₹3 से 4 हजार की आमदनी आसानी से ले सकते हैं।
4. दाल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
आप मशीन के माध्यम से अनाज का दाल बनाकर स्वयं का बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है दोस्तों आपने देखा होगा दाल का जो भी बिजनेस करता है वह बहुत अच्छी Earning लेता है इसका कारण यह है वर्तमान समय में खाने में हर कोई दाल का प्रयोग करता हैं।
ऐसे में दोस्तों आप दाल का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही Profitable Business हो सकता है दोस्तों आपने देखा होगा जो पहले से ही दाल का बिजनेस कर रहे है वह होलसेल से दाल को खरीदकर चिल्हर में बेचते है ऐसे में उनकी प्रॉफिट दर बहुत कम हो जाती हैं।
इस स्थिति में दाल बनाने की मशीन खरीदकर स्वयं अनाज से दाल बनाकर बेचेंगे, होलसेल में व्यापारी को बेचेंगे तो आप इससे दोगुना प्रॉफिट ले सकते है दोस्तों आप दाल मिल मशीन को इंडिया मार्ट वेबसाइट में सर्च करके घर पर मंगा सकते हैं। दाल मिल मशीन की कीमत ₹50 हजार से शुरू हो जाती है आप अपने बजट के अनुसार मशीन को खरीद करके बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
FAQ – Village Business Ideas
गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या हैं?
गांव के लोग मिट्टी से जुड़े होते हैं इसलिए उनका मुख्य व्यवसाय खेती हैं, इस व्यवसाय को वह बहुत ही आनंद के साथ करते हैं।
गांव में छोटा बिजनेस क्या करें?
- फल और सब्जियां बेचना
- खाद, बीज बेचना
- खेती करना
- दूध बेचना
सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस कौन सा है?
टिफिन सर्विस सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस हैं।
कम पैसों में क्या बिजनेस करें?
कम पूंजी में आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Conclusion – Village Business Ideas
तो दोस्तों हमारे द्वारा लिखे गए लेख का उदेश्य यह है कि आपको संपूर्ण जानकारी दे सके, हमने इस लेख के माध्यम से Village Business Ideas के बारें में बताया हैं। अगर आप हमें कोई निर्देश देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे। धन्यवाद