आज वर्तमान समय में लाखों लोग एक अच्छी नौकरी की तलाश में है और नौकरी की कमी की वजह से नौकरी नहीं मिलने के कारण वे परेशान हो जाते है ऐसे में हर कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहा हैं।
लेकिन बिजनेस की लागत और Investment के बारे में सोच करके वे बिजनेस करने के प्रयास को छोड़ रहे है लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है आज हमारे देश में कई ऐसे मशीन Manufacturer है जो छोटे-छोटे मशीनों का निर्माण कर रहे हैं।
जिसमें बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं केवल ₹ 10000 में मशीन खरीद करके घर से बिजनेस शुरू कर सकते है और Profit ले सकते है जैसे-जैसे बिजनेस Grow होने लगे मशीन की क्षमती बढ़ा करके आप प्रॉफिट दर को बढ़ा सकते हैं। आइए दोस्तों इस लेख में हम मात्र ₹10000 में कन सा बिजनेस करें के बारे में बताने वाले है।
मात्र ₹ 10000 में शुरू होने वाले 4 बिजनेस आईडिया 2025 – Profitable Business Under 10000
1. दोना प्लेट मेकिंग बिजनेस
अगर आप बहुत ही कम पूंजी में एक अच्छे बिजनेस की शुरूआत करना चाहते है तो दोना प्लेट बनाने का बिजनेस एक ऐसा शानदार बिजनेस है जिसे आप छोटे से गांव या कस्बे में शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है दोस्तों आपने देखा ही होगा छोटे-छोटे समारोह में दोना प्लेट का काफी उपयोग होता हैं।
जहां भी लोग इकट्ठा होते है वहां खाने-पीने में, नाश्ते के लिए दोना प्लेट का उपयोग किया जाता है किराना स्टोर, फैंसी स्टोर दोना प्लेट वाले दुकान में इसकी selling किया जाता है और इससे काफी अच्छा earning लिया जाता है।
ऐसे दोस्तों यदि आप बहुत ही कम बजट में इस शानदार बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो हम आपके लिए केवल ₹10000 में इस मशीन को लेकर आए है इस मशीन को खऱीद करके आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
वैसे तो दोस्तों मशीन में बहुत सी वैरायटी है अलग-अलग कीमत की अलग-अलग मशीनें भी मिलती है लेकिन कम बजट में केवल ₹10000 में इस मशीन से आप बिजनेस शुरू कर सकते है यह आपके लिए कम पैसे में बेस्ट मशीन है इस मशीन से आप प्रतिदिन ₹5000 तक का दोना प्लेट बना सकते हैं। और अपने आस-पास पर विज्ञापन करके, सेल करके इससे अच्छी अर्निंग ले सकते है दोना प्लेट के बिजनेस को शुरू करके आप प्रतिमाह ₹20000 से 30000 की आमदनी ले सकते हैं।
2. पापड़ मेकिंग बिजनेस
पापड़ का बिजनेस काफी पुराना है लेकिन आजकल इस मॉडर्न युग में यह बिजनेस काफी बढ़ चुका है ऐसे में आप पापड़ का बिजनेस करके अच्छी आमदनी ले सकते है दोस्तों पापड़ मेकिंग मशीन की मदद से आप पापड़ बना करके स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं।
आप सभी जानते होंगे कि पापड़ के बिना खाने का स्वाद अधूरा होता है अतः सभी लोग खाने में पापड़ का उपयोग करते है जिससे इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है ऐसे में यदि आप किसी गांव या शहर में रहते है तो आप इस बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इस मशीन को खरीदना होगा जिसकी कीमत केवल ₹ 10000 है इस कार्य को करके आप प्रतिमाह 30000 से 40000 तक की आमदनी ले सकते हैं।
3. पॉपकॉर्न मेकिंग बिजनेस
यदि आप बहुत ही कम बजट में बिजनेस करना चाहते है तो पॉपकॉर्न का बिजनेस बहुत ही अच्छा ऑप्शन है इसके लिए आपको केवल ₹9000 खर्च करने की जरूरत होगी। सिनेमा घर, बस स्टेंड विभिन्न प्रकार के मार्केट प्लेस में पॉपकॉर्न की काफी अधिक डिमांड होती हैं।
यदि आप पॉपकॉर्न बना कर के दुकानों में सप्लाई करते है तो इससे अच्छी आमदनी ले सकते है पॉपकॉर्न के बिजनेस को शुरूक करने के लिए आपको पॉपकॉर्न मशीन की जरूरत होगी जो केवल 9000 से शुरू हो जाती हैं। मशीन में विभिन्न वैरायटी है आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते है और इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा आमदनी ले सकते हैं।
4. कैंडल मेकिंग बिजनेस
यदि आप कम पैसे में मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते है तो कैंडल बनाने का बिजनेस बहुत ही जबरदस्त आईडिया है जिसे आप केवल ₹ 10000 की लागत से शुरू कर सकते है इस बिजनेस को कोई भी कम पढ़ा लिखा, नॉन टेक्निकल, टेक्निकल व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता हैं।
घरेलू महिलाएं अकेले या समूह के रूप में भी शुरू कर सकती है मोमबत्ती बनाने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है पहला मोम, दूसरा धागा, तीसरा मोमबत्ती बनाने का साचा। इन सभी चीजों को आप विक्रेता से घर पर मंगा सकते है और काम को शुरू कर सकते हैं। यदि हम कैंडल बिजनेस की profit की बात करें तो प्रतिदिन ₹2000 से 3000 की आमदनी ले सकते हैं।
FAQ – Profitable Business Under 10000
10000 रुपये में कौन सा व्यवसाय शुरू होता हैं?
- दोना प्लेट मेकिंग बिजनेस
- पापड़ मेकिंग बिजनेस
- पॉपकॉर्न मेकिंग बिजनेस
- कैंडल मेकिंग बिजनेस
नया बिजनेस कौन सा करें 2025 में?
- Online Coaching Classes
- Content Writing
- Affiliate Marketing
- Blogging
छोटा किराना स्टोर खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?
छोटा किराना स्टोर खोलने के लिए लगभग ₹ 5 लाख से 10 लाख तक चाहिए।
कौन सी दुकान सबसे ज्यादा चलती हैं?
जनरल स्टोर
Conclusion – Profitable Business Under 10000
हमने आपको यहां पर 4 Profitable Business Under 10000 Hindi में बताए है जिन्हें आप अपने अनुसार शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि “किसी भी बिजनेस को करने के लिए मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होगी” हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल सफल बिजनेस आईडिया इन हिंदी में कुछ जानने को मिला होगा।