वर्तमान समय में ऐसे बहुत से बिजनेस है जो कि सदाबहार है परंतु हमें यह चयन करने में काफी दिक्कत होती है कि कौन सा बिजनेस चुने और उस बिजनेस को कैसे शुरू करें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन Business Ideas बताने वाले है जो पूरे साल चलने वाले हैं 12 महीने चलने वाले है और महीने के 30 दिन चलने वाले बिजनेस आइडिया हैं। अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तलाश कर रहे है तो संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
हर मौसम में चलेगा ये बिजनेस – 12 mahine chalne wala business
किराणा स्टोर का बिजनेस
वर्तमान समय में किराणा स्टोर बहुत ज्यादा विकसित हो गया है क्योंकि गांव में लोग सामान लेने के लिए अक्सर बाजार जाया करते है यदि आप अपने गांव में ही रहकर अपने इस बिजनेस को साकार करना चाहते है तो आप काफी अच्छा सोच रहे हैं।
यह गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है किराणा स्टोर तभी सफल हो सकता है जब आप अपने ग्राहकों की संतुष्टि और बाजारों प्रोडक्ट के margin को एक निश्चित मात्रा में रखेंगे।
यदि आपके ग्राहकों को ऐसा लगता है कि आप उन्हें बाजार के रेट में ही product प्रदान कर रहे है या फिर दो-तीन रुपये अधिक लेकर प्रोडक्ट को दे रहे है तब भी वह आपके यहां से सामान लेना पसंद करेंगे और आपका बिजनेस start हो जाएगा।
जिम सेंटर का बिजनेस
आज के प्रतिस्पर्धी समय में इंसान को काफी तनाव से गुजरना पड़ता है और तनाव का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, हाइपरटेंशन और मोटापा आजकल की सबसे बड़ी बीमारियां मानी जाती हैं।
अपनी लाइफ स्टाइल और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आजकल प्रत्येक व्यक्ति जिम जाना पसंद करता है अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते है जो सालों साल चले और आपको अच्छा return दे, तो दोस्तों आप जिम सेंटर खोल सकते हैं।
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए करीब आपके पास ₹10 से 12 लाख होने चाहिए इस बिजनेस में आपको जिम का लाइसेंस भी प्राप्त करना होता है एक बार यह बिजनेस अच्छे से सेट हो जाए, तो आपकी daily income लगभग 1 लाख से ज्यादा बन सकती हैं।
चाय और कॉफी का बिजनेस
भारत का लगभग हर व्यक्ति चाय और कॉफी पीना पसंद करता है लोग relax होने के लिए चाय और कॉफी का सहारा लेते है इसकी demand हर जगह है और आप हर जगह इस बिजनेस को शुरू भी कर सकते हैं।
यह बिजनेस भी आपके लिए बेस्ट बिजनेस साबित हो सकता है चाय के बिजनेस के लिए आपको दूध, चीनी, चायपत्ती, अदरक, इलायची, चाय मसाला, गैस और तीन-चार बर्तन की जरूरत पड़ती हैं, आप मात्र 10 हजार की निवेश से भी इस बिजनेस को start कर सकते हैं।
आप सभी को पता है कि चाय का सेक्टर भी कितना बड़ा है आज के समय में भारत में ऐसे कई सारे करोड़पति है जिन्होंने अपनी journey चाय बेचकर ही शुरू की थी।
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
आप सभी को मालूम है कि भारत में ब्यूटी पार्लर का कितना महत्व है भारत ही नहीं अभी तो पूरे विश्व में ब्यूटी पार्लर बहुत ही ज्यादा demanding वाला बिजनेस है इस प्रकार के बिजनेस जहां पहले शहर में ही थे, लेकिन आज अगर आप इसे गांव में भी स्टार्ट करते हैं तो वहां भी इस प्रकार का बिजनेस काफी तेजी से चलेगा।
इस बिजनेस की खास बात यह है कि अगर आप इसे कम निवेश के साथ शुरू करना चाहें तो आप इसे अपने घऱ पर ही मात्र ₹20 से 25 हजार की लागत और इंस्ट्रूमेंट लगाकर इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं। अगर आपके पास अच्छा खासा बजट है तो आप इसे अच्छी खासी पूंजी लगाकर भी एक अच्छे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
मोबाइल शॉप का बिजनेस
मोबाइल शॉप एक ऐसा बिजनेस है जहां आप smart phone की selling कर सकते है और आने वाले समय में काफी ज्यादा demanding बिजनेस हो सकता है इस बिजनेस में हमें काफी ज्यादा profit भी होता हैं। लेकिन इसमें खास बात यह हैं कि इस बिजनेस को आप गांव या शहर हर जगह कर सकते हैं और यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं।
आज के समय में गांव से लेकर शहर तक हर जगह मोबाइल की demand कितनी ज्यादा बढ़ी हुई है तो ऐसे में आप भी मोबाइल शॉप start करके अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते है और अच्छा profit ले सकते हैं।
FAQ : 12 mahine chalne wala business
सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस कौन सा हैं?
- चाय और कॉफी का बिजनेस
- रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की शॉप
- कपड़ों का बिजनेस
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस कौन सा हैं?
टिफिन सर्विस का बिजनेस सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस हैं यदि आप एक गृहिणी है और आपकी स्वादिष्ट खाना बनाने में रूचि है तो आप इस कार्य को कर सकती हैं।
आज के समय में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
- Health Club
- Gym Center
- Blogging
- Content Writing
- Affiliate Marketing
- Computer Repairing
Conclusion : 12 mahine chalne wala business
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यहां हमने 2025 में 12 Mahine Chalne Wala Business के सर्वोत्तम तरीके साझा किए हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति बिजनेस स्टार्ट करके पैसा कमाना शुरू कर सकता हैं। इसके लिए बस आपको कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत हैं यदि आप future में पैसे कमाने के बारें में रूचि रखते हैं, तो हमारे Blog को जरूर फॉलो करें। धन्यवाद