टेंट हाउस का बिजनेस कैसे शुरू करें? – Tent House Business
इसी को देखते हुए आज हम टेंट हाउस का बिजनेस पर डिटेल में जानकारी साझा करने वाले हैं। आइए दोस्तों इस लेख में हम जानते हैं How To Open Tent House Business के बारे में विस्तार से समझते हैं पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
House Business
इस बिजनेस में आपको कस्टमर के डिमांड के हिसाब से टेंट को सेटअप करना होता है जो शादी, इवेंट्स, पार्टी फंक्शन के लिए चाहिए होते हैं जिसमें आपको टेबल, कुर्सी, सोफा, स्टेज डेकोरेशन, लाइटिंग वह सब arrangement करना होता है
और एक चार पहिए वाली गाड़ी की मदद से यह सभी सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम भी आपको ही करना होता है कस्टमर को जिस तरह का डेकोरेशन चाहिए आपको उनके हिसाब से यह सभी काम को करना होता हैं।
टेंट हाउस का काम सीखे | Learn Tent House Work
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के पहले आपको इस काम को अच्छी तरह से सीखना बहुत जरूरी है इसके लिए आप कहीं से प्राइवेट ट्रेनिंग भी ले सकते हो या फिर आप चाहे तो जो लोग पहले से टेंट हाउस का बिजनेस कर रहे हैं उनके साथ में रहकर इस बिजनेस को अच्छी तरह से सीख सकते हो, यह आपके लिए बहुत जरूरी हैं।
टेंट हाउस बिजनेस के लिए कौन-कौन सा सामान खरीदना होगा | What Items Need To Be Purchased For Tent House Business
सबसे पहले आपको टेंट तैयार करने में लगने वाले सामान खरीदने होंगे जैसे अच्छा दिखने वाला वॉटरप्रूफ टेंट, टेबल, कुर्सी, कार्पेट, सोफा, स्टेज तैयार करने का सामान खरीदना होगा इसके बाद डेकोरेटिव आइटम्स खरीदने होंगे
जैसे पर्दे, फूल, लाइट, स्टेज डेकोरेशन का सामान और एक्स्ट्रा इक्विपमेंट जैसे फैन, जनरेटर। अगर आपके पास शुरुआती बजट कम है तो आप फैन और जनरेटर रेंट पर लाकर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
टेंट हाउस बिजनेस के लिए सारा सामान कहां से खरीदें | Where To Buy All The Materials For Tent House Business
यह सभी सामान आप अपने यहां के होलसेल मार्केट से खरीद सकते हो या फिर आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसी जगह से भी खरीद सकते हो जहां पर आपको यह सभी सामान अच्छे क्वालिटी के सही प्राइस में मिल जाएंगे।
फिर आपको एक टेंपो की भी जरूरत पड़ेगी यह सभी सामान एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने के लिए यह टेंपो आप खुद का भी खरीद सकते हो या फिर आप चाहे तो रेंट पर भी मंगवा सकते हैं जिसमें आपके फिर नया टेंपो खरीदने के पैसे बच जाएंगे।
इन सबके अलावा एक और जरूरी बात इस बिजनेस की शुरुआत करने के पहले आपको यह भी तय करना होगा कि आप यह सारा सामान खरीदने के बाद किस जगह पर रखोगे आपको ऐसी जगह चाहिए होगी जहां पर यह सारा सामान ठीक-ठाक रहे।
टेंट हाउस बिजनेस के लिए कितने कर्मचारी चाहिए होंगे | How Many Employees Will Be Required For Tent House Business
एक सक्सेसफुल टेंट हाउस बिजनेस बनाने के लिए आपके पास एक एफिशिएंट टीम होना बहुत जरूरी है आपको 12 से 15 लोगों की टीम बनानी होगी जो कि हर एक काम को बिल्कुल परफेक्ट तरीके से पूरा करेंगे क्योंकि अगर आप सिर्फ कुछ ही लोगों के साथ इस काम को करते हो तो फिर आपको किसी भी काम को पूरा करने में काफी ज्यादा टाइम लग सकता हैं।
टेंट बिजनेस में लगने वाले लाइसेंस | License For Tent Business
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बिजनेस रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आपको ट्रेड लाइसेंस लेना होगा इसके बाद फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट भी लेना होगा और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करना होगा।
यह सभी के बाद जब भी जिस भी जगह पर आप टेंट और डेकोरेशन का सेटअप करोगे तो आपको या फिर कस्टमर को मुंसिपल ऑफिस से या फिर पुलिस स्टेशन से No Objection Certificate लेना होगा।
टेंट हाउस का काम कैसे मिलेगा | How To Get Tent House Work
जब भी कोई सर्विस बिजनेस करते हैं जैसे टेंट हाउस का बिजनेस भी एक तरह से सर्विस में आ जाता है तो उसमें सबसे जरूरी बात यह होती है कि आपकी मार्केट में पहचान कितनी है क्योंकि जितनी ज्यादा पहचान आपकी मार्केट में होगी उतना ज्यादा आपको काम मिलते जाएगा।
फिर इसके बाद मार्केटिंग करना भी बहुत जरूरी है जिसके लिए आप Online का सहारा ले सकते हो आप Social media, Facebook, Instagram, LinkedIn जैसे platform पर active रह सकते हो और आपको किस-किस तरह के टेंट हाउस और डेकोरेशन का काम आता है उससे जुड़े पोस्ट आप अपलोड कर सकते हैं।
वहां से भी आपको कस्टमर मिलेंगे इसके बाद जो Event Planner होते हैं उनसे भी आप संपर्क में रहे हो और अपनी अच्छी पहचान बनाएं क्योंकि इससे आपको रेगुलर काम मिलते रह सकता है फिर आप लोकल एडवर्टाइजमेंट का भी सहारा ले सकते हैं।
जिसके लिए आप Newspaper में अपना Add दे सकते हो और अलग-अलग जगह अपने बिजनेस के नाम से टेंप्लेट भी पहुंचा सकते हो और आप क्या-क्या सर्विस देते हो वह लिख सकते हो जैसे-जैसे आपको कस्टमर मिलते जायेंगे
और अगर उन्हें आपका काम पसंद आएगा तो वे अपने पहचान में भी आपके बारे में बता सकते हैं वहां से भी आपको और कस्टमर मिलेंगे और जब कोई कस्टमर और ज्यादा कस्टमर दिलाता है तो आप उनके लिए Discount Offer रख सकते हैं।
टेंट हाउस बिजनेस में लागत | Tent House Business Cost
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास कम से कम 7-8 LAKH₹ का बजट होना जरूरी है ताकि आप सारे सामान को ठीक-ठाक Quantity में खरीद सके और अच्छे Quality के सामान खरीद सके और इस बिजनेस का सारा सामान खरीदने के पहले एक लिस्ट जरूर तैयार करें कि
आपको कौन-कौन सी चीज खरीदनी है और कितनी-कितनी खरीदनी है और जो लोग इस बिजनेस में पहले से हैं आप उनसे भी इस बारे में जानकारी ले सकते हो और सामान खरीदने के पहले मार्केट की थोड़ी जानकारी लीजिए अलग-अलग जगह जाकर और फिर उस हिसाब से खरीदें।
टेंट हाउस बिजनेस में मुनाफा | Tent House Business Profit
आपको प्रॉफिट कितना होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा की आपको कितना बड़ा काम मिला है नॉर्मली 50,000 – 1 LAKH₹ के करीब टेंट हाउस और डेकोरेशन सर्विस के चार्ज किए जाते हैं और जिस तरह की कस्टमर के डिमांड है यह उस हिसाब से कम ज्यादा हो जाता है।
अगर आपको महीने के पांच कस्टमर भी मिलते हैं और एक कस्टमर से आप ₹1 लाख चार्ज करते हो तो इससे महीने के ₹5 लाख होते हैं जिसमें से बाकी खर्च निकाल कर और काम करने वाले व्यक्ति की सैलरी देकर, फिर भी आपको 1-1.50 LAKH₹ तो आसानी से बच ही जाएंगे और इससे ज्यादा भी बन सकते हैं।
FAQs : Tent House Business
टेंट हाउस खोलने में कितना पैसा लगता हैं?
टेंट हाउस का बिजनेस open करने के लिए कम से कम 8- 10 LAKH₹ का बजट होना जरूरी है लेकिन यह Invest आपको एक ही बार करना होता हैं।
टेंट का सामान क्या-क्या होता हैं?
अच्छा दिखने वाला वाटरप्रूफ टेंट, टेबल, कुर्सी, कार्पेट, सोफा, स्टेज तैयार करने का सामान, डेकोरेटिव आइटम्स जैसे डिजाइनर पर्दे, फूल, लाइट, स्टेज डेकोरेशन का सामान इत्यादि।
छत पर कौन सा बिजनेस किया जा सकता हैं?
मोबाइल टावर, टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, होर्डिंग्स और बैनर आदि बिजनेस को घर की छत पर शुरू किया जा सकता हैं।
Conclusion : Tent House Business
दोस्तों इस लेख में हमने Tent House Ka Business Kaise Shuru Kare के बारे में बताया है जिससे कोई भी व्यक्ति Tent House Ka Business करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता हैं यदि आप भी Future में इसी तरह के Business Ideas जानने के बारे में रुचि रखते हैं तो हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करें। धन्यवाद