₹10,000 से शुरू करें Car Driving Business और कमाएं लाखों!

आज हम बात करेंगे Car Driving Business के बारे में जिसमें आप अपनी कार चलाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो शहर और गांव दोनों तरफ इसकी डिमांड बढ़ रही हैं। क्योंकि आज के समय लोग अपने Busy life के चलते कार से Travel करना पसंद करते हैं। आज हम कार बिजनेस आइडिया से पैसे कमाने के कई सारे नए तरीके भी जानेंगे जो आपको कार से महीने का ₹30-50,000 कमाने में बहुत मदद करेंगे।

Car Driving बिजनेस कैसे करें? – Car Driving Business

आइए दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे Car Driving बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

कार ड्राइविंग बिजनेस से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं 

पहला तरीका – आप OLA, Uber, Rapido, inDrive जैसे प्लेटफॉर्म पर ज्वाइन करके अपनी कर से रोज कैसे कमा सकते हो और आपको खुद रोज बुकिंग मिलती रहेगी।

दूसरा तरीका – आप एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर टैक्सी की सर्विस दे सकते हो क्योंकि वहां पर हर समय नए-नए लोग आते रहते हैं जिन्हें टैक्सी की जरूरत होती ही हैं।
वहां से आपको हर रोज आसानी से कार की बुकिंग मिल सकती है और वहीं पर अगर आप OLA, Uber भी चालू रखोगे तो आपको OLA, Uber से भी आसानी से बुकिंग मिल सकती हैं।

तीसरा तरीका – आप प्राइवेट कंपनी से जुड़ सकते हो वहां से आपको हर महीने Fix Income मिलना शुरू हो जाएगी कंपनी को अपने Employees के लिए कैब की जरूरत होती है कंपनी से जुड़ने के लिए सबसे पहले तो आप यह कर सकते हो कि जो लोग आपके पहचान में है,

जो अलग-अलग कंपनी में जॉब करने के लिए जाते हैं आप उनसे आपकी कार कंपनी में लगवाने के लिए बात कर सकते हो और आप उन कार ड्राइवर से भी अपनी पहचान बनाएं जो पहले से इन प्राइवेट कंपनी से जुड़े हुए हैं वे भी आपको शुरुआत में मदद कर सकते हैं।

चौथा तरीका – जो ट्रैवल एजेंसी होती है आप उनके साथ भी जुड़ सकते हो जब आप उनसे बातचीत करोगे कि आप ड्राइविंग करते हो तो वे आपको बताएंगे कि उनके पास ऐसे कस्टमर रोज आते हैं जिन्हें कार सर्विस की जरूरत होती हैं।

एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए फिर इन ट्रैवल एजेंसी से आपको बड़ी-बड़ी बुकिंग भी मिल सकती है मतलब कि काफी सारे लोग जब कहीं पर घूमने के लिए जाते हैं तो वे इन ट्रैवल एजेंसी से कार बुक करते हैं 2 दिन, 3 दिन, 4 दिन के लिए और उस हिसाब से पेमेंट करते हैं।

अगर आप उन ट्रैवल एजेंसी से संपर्क में रहोगे तो आपको काफी बड़ी-बड़ी बुकिंग मिल सकती है मतलब आपको हर एक बड़ी बुकिंग पर 8-10,000₹ भी मिल सकते हैं वह भी पेट्रोल, डीजल का खर्च निकालकर अगर आप अपनी रोज की ड्राइविंग और साथ ही में यह बड़ी ट्रिप मिलने पर वह भी करते हो तो आप महीने का 40-50,000₹ आसानी से कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए कार ड्राइविंग के नाम से विजिटिंग कार्ड बनवा सकते हो जो कि आप अपने हर एक कस्टमर को दे सकते हो और अपने आसपास के लोगों को भी दे सकते हैं ऐसे आपकी जरूरत पड़ने पर वे आपको याद करेंगे।

पांचवां तरीका – अगर आपके पास अपनी खुद की कार हैं तो आप उसे रेंट पर दे सकते हो या किसी कंपनी में भी लगा सकते हो जहां से आप अगर Daily Basis पर पेमेंट लेते हो तो आपको रोज 600-700₹ आसानी से मिल सकते हैं और अगर आप महीने के हिसाब से पेमेंट लेते हो,

तो भी आपको 20-22,000₹ आसानी से मिल सकते हैं यह आपके कार के कंडीशन के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता हैं और आज के समय Zoomcar, Rental Cars जैसे प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी कार को रेंट पर दे सकते हो।

कार ड्राइविंग के लिए कार खरीदें 

मार्केट में कई सारी अलग-अलग कार है जिनमें से आप अपने लिए खरीद सकते हो जैसे Swift, Ertiga, Wagon R और कई सारी। अब आपको यह तय करना होगा कि आप नई कार खरीदना चाहते हो या फिर आप सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते हो अगर आपको नई कार खरीदनी है तो आप डायरेक्ट पास के कार शोरूम जाकर जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको सेकंड हैंड पुरानी कार खरीदनी है तो आप अपनी पहचान में लोगों से जानकारी ले सकते हो कि क्या कोई व्यक्ति Swift, Wagon R, Ertiga जैसी कार बेच रहा हैं या फिर Online कई सारे Car Selling प्लेटफॉर्म हैं

जहां से आप सेकंड हैंड कार के बारे में जानकारी ले सकते हो, बात करें अगर नई Maruti Suzuki Swift खरीदने कि तो इसकी Price ₹7 lakh के आसपास से शुरू हो जाती है और अच्छी कंडीशन की सेकंड हैंड shift आपको ₹3 lakh के आसपास मिल सकती हैं।

कार ड्राइविंग के लिए लाइसेंस 

सबसे पहले आपको परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा फिर उसके बाद आपको कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाना होगा इसके बाद आपको कार का परमिट भी चाहिए होगा साथ ही में आपके कार का रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए इसके बाद फिर आपको इंश्योरेंस भी बनवा लेना चाहिए।

कार ड्राइविंग बिजनेस से मुनाफा 

अगर आप Daily काम करते हो और आपको रोज कुछ ना कुछ बुकिंग मिलती हैं तो आप पेट्रोल डीजल का खर्च निकालकर महीने का ₹30,000 कमा सकते हो और जैसे आप इस बिजनेस में पुराने होते जाओगे और आप प्राइवेट कंपनी में भी Join करोगे तो आप महीने का ₹40-50,000 भी कमा सकते हो जितने ज्यादा कस्टमर आपके टैक्सी में रोज बैठेंगे, यह मुनाफा उस हिसाब से होगा।

FAQs : Car Driving Business

कार ड्राइविंग सिखाने के लिए कितने दिन चाहिए?

कार ड्राइविंग सिखाने में लगभग 10 से 15 दिन लगते हैं यदि आप लगातार कार चलाने की प्रैक्टिस करते हैं तो आप जल्दी ही कर ड्राइविंग सीख सकते हैं।

कार चलाने की सही उम्र क्या हैं?

कार चलाने की सही उम्र 18 वर्ष होती है इस उम्र के बाद आप कार चलना सीख सकते हैं और अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा लें जो बहुत ही आवश्यक है।

लाइसेंस का चालान कितना होता है?

यदि आप बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करते हैं तो यह एक बहुत ही बड़ा कानून अपराध माना जाता है बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर आपका ₹5,000 का चालान काटा जाता है।

Conclusion : Car Driving Business

हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कार चला कर पैसे कैसे कमाए? 2025 जानकारी समझ में आई होगी, इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का आपका सवाल हो, तो हमें कमेंट जरुर करें, हम निश्चित ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

यह भी पढ़ें – सिर्फ 10000 में शुरू करें यह 4 शानदार बिजनेस कम लागत ज्यादा मुनाफा,  12 महीने चलने वाले बिजनेस करके करें मोटी कमाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *