Dump Truck Business – जानें: डंप ट्रक बिजनेस कैसे शुरू करें?

Dump Truck Business : यदि आप भी डंप ट्रक बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं आज हम Dump Truck Ka Business Kaise Kare के बारे में detail में जानकारी देने वाले हैं।

इस लेख में आगे हम डंपर ट्रक की डिमांड कितनी हैं, काम कैसे मिलेगा, मार्केटिंग, लाइसेंस, लागत, मुनाफा के बारे में बात करेंगे। आइए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं Dumper Truck Business In Hindi के बारे में पूर्ण जानकारी समझते हैं।

डंपर ट्रक बिजनेस आइडियाज – Dump Truck Business

डंपर ट्रक का काम क्या होता हैं?

  1. डंपर ट्रक को डंप ट्रक या टिपर ट्रक भी कहते हैं इसका इस्तेमाल Construction Side पर किया जाता हैं।
  2. सीमेंट, कंकड़, रेत, डामर, घर का मलबा जैसी चीजें एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने के लिए।
  3. इसके बाद फिर माइनिंग सेक्टर में भी इस्तेमाल किया जाता हैं।
  4. आयरन, कॉपर, कोयला, मिनरल को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने के लिए।
  5. फिर Agriculture Sector में मिट्टी, खाद, फसल को Transport करने के लिए और Infranstucher Project जैसे बड़े-बड़े ब्रिज रोड, हाईवे बनाने में डंपर ट्रक का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं।
  6. डंपर ट्रक का इस्तेमाल खास करके Heavy use के लिए किया जाता है बड़े-बड़े भारी-भारी सामानों को ट्रांसपोर्ट करने के लिए, जिसके पैसे ट्रक ड्राइवर को काफी बढ़िया मिलते हैं।

डंप ट्रक बिजनेस में काम कैसे मिलेगा?

इसके लिए आपको कंस्ट्रक्शन कंपनी, माइनिंग कंपनी, वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी से बातचीत करनी होगी और जो उनके प्रोजेक्ट चल रहे हैं उसके लिए आप उन्हें कह सकते हो कि आपके पास डंपर ट्रक है क्या उन्हें डंपर ट्रक की जरूरत हैं।

ऐसे अगर उन्हें जरूरत होगी तो वह आपको काम के लिए कह सकते हैं और आज के समय में किसी भी तरह का काम हो कंपनी जल्द से जल्द पूरा करवाना पसंद करती है ऐसे में वे आपको भी उनके प्रोजेक्ट में काम करने के लिए जोड़ सकती है।

इसी तरह जितनी भी अलग-अलग कंपनी होती हैं आप उनसे बात कर सकते हो, ऐसे आपको आसानी से कम मिल सकता है। फिर आपको Online social media पर भी Active रहना होगा। आप Google My Business, Justdial जैसे प्लेटफार्म पर अपने डंपर ट्रक का बिजनेस लिस्ट कर सकते हो।

आपको वहां से भी काफी ज्यादा क्लाइंट मिल सकते हैं। यह हो जाने के बाद Government और Private sector में जो Tenders Contract होते है आप उनके लिए भी Apply कर सकते हो, वहां पर भी आप डंपर ट्रक के काम के लिए Select हो सकते हैं।

ध्यान रहे जिस भी कंपनी से आपको काम मिल रहा हो आपको अच्छी सर्विस देनी है ताकि जब उन्हें और भी प्रोजेक्ट के लिए ट्रक की जरूरत हो तो वह आपको काम दे सके। इस तरह से आपको रेगुलर काम मिलने लग जाएगा, अब आप सोच रहे होंगे कि जो कंस्ट्रक्शन माईनिंग से जुड़ी कंपनी होती है आप उनसे संपर्क कैसे करोगे।

इसके लिए सबसे पहले जो सबसे आसान तरीका है वह यह है कि जो लोग पहले से डंपर ट्रक का बिजनेस कर रहे हैं। आप उनसे अपनी पहचान बनाएं और फिर वे खुद आपकी कंपनी से बात करवा सकते हैं जो की सबसे आसान तरीका हैं।

अब अगर आपको यह काम खुद से करना है तो फिर आपको अपने आसपास यह देखना होगा कि कहां पर कंस्ट्रक्शन से जुड़े बड़े काम या कोई और इस तरह के काम करता है, तो वहां पर जाकर आपको इस बारे में बात करनी होगी, ऐसे भी आपको काम मिल सकता है एक बार आपको काम मिलने लग जाए तो फिर आपको रोज काम मिलते जाएगा।

डंप ट्रक के लिए लाइसेंस

डंपर ट्रक चलाने के लिए लाइसेंस बनवाना बहुत जरूरी है सबसे पहले Important licence हैं Commercial Driver licence जिसे CDL कहते हैं, जो कि RTO office से मिलता है और इस लाइसेंस के लिए आपको Driving test और Medical exam पास करना होता हैं।

इसके बाद दूसरा जरूरी Document हैं Vehicle Registration Certificate जो कि आपका डंपर ट्रक को RTO में Registration करवाने का होता है। इसके बाद फिर आपके पास ट्रक का Permit भी होना जरूरी है। अब फिर ट्रक का Commercial Vehicle Insurance होना भी जरूरी है ताकि किसी भी बड़ी दिक्कत आने पर आप Financial Secure रहे और इन सभी के बाद आपके पास PUC भी होनी चाहिए।

डंप ट्रक बिजनेस में लागत 

अगर आपको नया ट्रक खरीदना है तो उसके लिए आपको 45-50 LAKH₹ का खर्च आ जाएगा और यह कम ज्यादा भी हो सकता है। आप कितना हैवी ट्रक खरीद रहे हो और किस ब्रांड का खरीद रहे हो यह उस पर निर्भर करेगा। इसके अलावा अगर आपको पुराना ट्रक खरीदना है, तो फिर वह आपको 20-25 LAKH₹ के करीब मिल सकता है।

लेकिन अगर आपको पुराना सेकंड हैंड ट्रक खरीदना है तो ध्यान रहे ट्रक को अच्छी तरह से चेक करके और मैकेनिक से चेक करवा कर ही खरीदें और फिर ट्रक खरीदने के अलावा लाइसेंस और इंश्योरेंस बनवाने में भी करीब 2 LAKH₹ के आसपास खर्च आएगा।

डंप ट्रक बिजनेस में मुनाफा – Dump Truck Business Profit

अगर आप किसी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट लेते हो, तो ऐसे आपको महीने के कम से कम ₹2 लाख बच ही जाएंगे वह भी सारा डीजल और बाकी खर्च निकाल कर और गर्मी के सीजन में इस ट्रक की डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती हैं।

जब आप और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। अगर आप इस बिजनेस में आना चाहते हो, तो आप जो लोग पहले से डंपर ट्रक का बिजनेस कर रहे हैं उनसे जरूर मिले और इस बिजनेस के बारे में उनसे बात करें, ऐसे आपको और अच्छे तरीके से सारी बातें पता चल जाएगी।

FAQs : Dump Truck Business

ट्रक चलाने में कितने पैसे मिलते हैं?

एक ट्रक ड्राइवर को प्रतिमाह ₹30-40,000 मिलते हैं।

ट्रक ड्राइवर के लिए सबसे ज्यादा सैलरी कौन सा देश देता हैं?

स्विट्जरलैंड ट्रक ड्राइवर को सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं।

खुद का बिजनेस क्या करें?

  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • टिफिन सर्विस
  • ब्लॉगिंग
  • सिलाई का काम
  • कंटेंट राइटर
  • टीचिंग

Conclusion : Dump Truck Business

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Dump Truck Business के बारे में जानकारी साझा की है अगर आपका हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही बिजनेस से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट देखने के लिए हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद

यह भी पढ़े – ट्रैक्टर बिजनेस कैसे शुरू करें?    पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाए?एग्रीकल्चर बिजनेस  कैसे शुरू करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *