एग्रीकल्चर बिज़नेस – Agriculture Business Ideas
आइए दोस्तों इस लेख में जानते हैं एग्रीकल्चर बिजनेस आइडियाज की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
1. Apple Farming Business – सेब की खेती का व्यवसाय
दोस्तों एप्पल यानी कि सेब, एक ऐसा फल जो कि पूरे देश में पसंद किया जाता है जिसके Demand पूरे साल बहुत ज्यादा रहती है। एप्पल की खेती करने के लिए सबसे अच्छा समय फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत का होता है और Market में जिस वैरायटी के एप्पल की डिमांड सबसे ज्यादा हैं, आप भी उस वैरायटी के साथ शुरुआत कर सकते हैं जैसे Golden Delicious, Red Delicious
फिर पेड़ों के बीच में 5-6 मीटर का Distance होना जरूरी है, ताकि सही तरीके से धूप और हवा मिल सके। इसके बाद सही समय पर पानी देना भी जरूरी है और जब Harvesting का समय आता हैं तो एप्पल को सही तरीके से ध्यान से निकालना बहुत जरूरी हैं। एप्पल के ऊपर छोटी सी टहनी स्टिक होनी चाहिए, आपका एप्पल 120₹Kg, 150₹Kg, 200₹Kg बिक सकता है। अगर आपके खेत में 3000 किलो एप्पल आते हैं तो आपकी ₹4-5 LAKH की सेल आसानी से हो जाएगी।
2. Dairy Farming Business – डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय
डेरी फार्मिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप शुरू करके रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हो, डेरी फार्मिंग के लिए आपको गाय और भैंस चाहिए होगी। ताकि आप दूध उत्पादन करके अपने आसपास सभी जगह पर सप्लाई करके पैसा कमा सके और आप दूध के साथ-साथ दही, पनीर, घी जैसे चीज भी बनाकर बेच सकते हो।
साथ ही में ध्यान रखें कि आपको गाय, भैंस को अच्छा और हेल्दी खाना भी देना होगा। अगर आपके फार्म पर 10 गाय हैं और रोज 150 लीटर दूध का Production होता है और आप ₹40 लीटर दूध बेचते हो तो आपकी महीने की कमाई ₹1 LAKH-80,000 होती है, जिसमें से आपके बाकी खर्च निकालकर भी आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल जाएगा।
3. Bamboo Farming Business – बांस की खेती का व्यवसाय
बांबू फार्मिंग एक Fast Growing और Profitable Business हैं, बांबू का इस्तेमाल Furniture, Construction, Textile, Handicraft और भी काफी अलग-अलग काम में किया जाता हैं। एक बार बांबू का पेड़ या बीज लगाने के बाद वह शुरुआत में बड़ा होने में समय लेता है, लेकिन एक बार थोड़ा बड़ा हो जाने के बाद बहुत तेजी से Grow होता रहता हैं और फिर बार-बार पेड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
वही पेड़ आपको काफी ज्यादा सालों तक Profit देता रहेगा, आप एक एकड़ जगह में सिर्फ ₹20-30 हजार का खर्च करके काफी सारे बांबू के छोटे पेड़ लगा सकते हो। जब वे बड़े हो जाएंगे, तो बिना किसी खर्च के आपको हर साल ₹2-3 LAKH की इनकम देते रहेंगे और आप जितने ज्यादा बांबू के पेड़ लगाएंगे, आपको यह मुनाफा उतना ज्यादा होगा।
4. Jeera Farming Business – जीरा की खेती का व्यवसाय
जीरा एक ऐसा मसाला हैं जो कि हर किचन में जरूर होता है और इसकी Demand हमारे देश के साथ साथ बाहर दूसरे देश में भी बहुत ज्यादा रहती हैं जो कि तीन से चार महीने में तैयार हो जाता है और जीरा का दाम मार्केट में काफी ज्यादा होता हैं।
जिससे कि आप काफी अच्छा मुनाफा जीरा बेचकर कमा सकते हो, अगर आपको जीरा का बिजनेस करना है तो आप इस बिजनेस की अच्छे से जानकारी लेकर शुरुआत कर सकते हो, कोशिश करें कि आप उन लोगों से जानकारी ले, जो कि जीरा की खेती काफी समय से कर रहे हैं।
5. Mashroom Farming Business – मशरूम की खेती का व्यवसाय
मशरूम फार्मिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम जगह में भी शुरू कर सकते हो मशरूम में प्रोटीन, मिनरल, विटामिन काफी ज्यादा होते हैं जिसकी वजह से मार्केट में मशरूम की डिमांड अच्छी देखने को मिलती है ऑयस्टर मशरूम, बटन मशरूम, शिटेक मशरूम यह काफी Popular Mushroom हैं।
आपके यहां मार्केट में जिस मशरूम की डिमांड ज्यादा हो आप उस हिसाब से शुरुआत कर सकते हो मशरूम की खेती बंद जगह पर की जाती है जहां Temperature Control किया जा सके। एक नॉर्मल तरीके से शुरुआत आप ₹50,000-1 LAKH में कर सकते हैं
और इस बिजनेस से शुरू में महीने का ₹25-30,000 कमा सकते हैं, जितनी ज्यादा क्वांटिटी में आप मशरूम की फार्मिंग करोगे। प्रॉफिट उतना ज्यादा होगा, अगर आपको मशरूम फार्मिंग की शुरुआत करना है तो आप इस बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी लेकर शुरुआत कर सकते हैं।
FAQs – Agriculture Business Ideas
एग्रीकल्चर में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
- Apple Business – सेब का कारोबार
- Dairy Business – डेयरी व्यवसाय
- Mushroom Business – मशरूम व्यवसाय
- Fertilizer Seed Business – खाद बीज व्यवसाय
- Fruit Jam Business – फ्रूट जैम व्यवसाय
किसान इस तरह के बिजनेस करके कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
खेती में कौन सा बिजनेस करें?
- मधुमक्खी पालन व्यवसाय
- आम की खेती का व्यवसाय
- नारियल की खेती का व्यवसाय
- मछली पालन व्यवसाय
- चाय पत्ती की खेती का व्यवसाय
- गन्ने की खेती का व्यवसाय
Conclusion – Agriculture Business Ideas
दोस्तों हमारे द्वारा लिखे गये लेख का उदेश्य यह है कि आपको संपूर्ण जानकारी दे सके, हमने इस लेख के माध्यम से Agriculture Business Ideas के बारे में बताया है अगर आप हमें कोई निर्देश देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे। धन्यवाद
इसे भी पढ़े – सर्दियों में शुरू करें यह ब्लैंकेट बिज़नेस , बेकरी खोलें और कमाएं शानदार मुनाफा – जानें पूरा बिज़नेस प्लान