सर्दियों में शुरू करें यह ब्लैंकेट बिज़नेस और कमाएं लाखों में – Blanket Business

आज हम बात करने जा रहे हैं Kambal Business के बारे में जिसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा रहती है चाहे आप रोड साइड स्टॉल लगाकर शुरू करना चाहते हो या फिर किसी दुकान में यह बिजनेस आपको काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है और यह बिजनेस कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है इसलिए आज आपको कंबल का बिजनेस कैसे करें की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

कंबल का बिजनेस कैसे शुरू करें? – Blanket Business idea in Hindi

आइए दोस्तों इस लेख में जानते हैं Blanket Ka Business Kaise Kare In Hindi पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करने लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

कंबल की मार्केट में डिमांड कितनी हैं

वैसे तो कंबल की डिमांड सालभर रहती है लेकिन ठंड और सर्दी के दिनों में हर जगह कंबल की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं। हर कोई चाहता है ठंड से बचने के लिए उसके पास अच्छे और गर्म कंबल हो औऱ सिर्फ घरों में ही इसकी डिमांड बहुत ज्यादा नहीं होती।

बल्कि होटल, हॉस्टल, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन जैसे जगह पर भी इसकी डिमांड काफी ज्यादा होती है और शादियों में गिफ्ट के रूप में कंबल काफी ज्यादा लोग देना पसंद करते हैं।
इसलिए देखा जाए तो कंबल एक ऐसी चीज है जो कि साल भर काफी ज्यादा बिकता हैं।

कंबल कहां पर बेच सकते हैं

कंबल आप दो तरह से बेच सकते हो एक तो रोड साइड स्टॉल लगाकर या फिर एक दुकान लेकर, अगर आप इस बिजनेस में नए हो तो आपके लिए रोड साइड स्टॉल लगाकर शुरूआत करना अच्छा रहेगा और आपकी पहले दिन से कमाई शुरू हो जाएगी।

क्योंकि रोड साइड स्टॉल पर कंबल बेचने से जो भी लोग वहां से जाएंगे तो वह एक बार रूक कर कंबल देख सकते है और उन्हें अच्छे लगे तो डायरेक्ट खरीद भी सकते हैं लेकिन वहीं पर अगर दुकान हो तो कई बार कस्टमर यह सोचते है कि बाद में जाएंगे।

इसलिए आप रोड साइड एक बढ़िया जगह देख सकते हो, जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना रहता हो इसके लिए आप रोड साइड जगह तय करके फिर वहां से मुंसिपल ऑफिस से परमिशन लेकर शुरूआत कर सकते हो रोड साइड स्टॉल लगाकर शुरू करने में आपको बहुत ज्यादा किराया भी नहीं देना पड़ेगा।

होलसेल में कंबल कहां से खरीदें

आपको किसी भी जगह से कंबल खरीदने के पहले मार्केट की जानकारी होना बहुत जरूरी हैं। कंबल की होलसेल मार्केट आपके यहां थोड़ी दूर कहीं पर हो सकती है या फिर दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, राजस्थान, अहमदाबाद जैसी जगह पर भी कंबल की होलसेल मार्केट हैं।

अलग-अलग दुकानों पर जाकर जानकारी लेनी चाहिए कि किस-किस तरह के कंबल और कौन-कौन से क्वालिटी के कंबल मार्केट में आ रहे है, कौन से तरह के कंबल मार्केट में नए आए हैं, और कितने रुपये में होलसेल में मिलते हैं

ऐसे ही अलग-अलग दुकानों से जानकारी लीजिए ताकि आप मार्केट को समझकर और ज्यादा बिकने वाले कंबल की जानकारी लेकर फिर उस हिसाब से आपको जो दुकान सही लगे वहां से खरीद सकते हो जिससे कि आपको बढ़िया से बढ़िया क्वालिटी के कंबल मिल जायेंगे।

कंबल बिजनेस की मार्केटिंग

आपको अपना कंबल का बिजनेस जल्द फेमस करना है तो आपको थोड़ी मार्केटिंग जरूर करनी चाहिए इसके लिए आप शुरूआत में कुछ दिन थोड़े डिस्काउंट पर कंबल बेच सकते हो
ताकि आपके बारे में मार्केट में सभी लोगों को पता चल जाए कि आपके यहां पर डिस्काउंट चल रहा है।

आप डिस्काउंट के नाम से छोटा बैनर बना सकते हो और जहां पर आपका स्टॉल हैं वहां पर उस बैनर को लगा सकते हो, जिससे लोगों को बैनर देखकर पता चल जाएगा ऐसे आपका बिजनेस काफी अच्छा चल सकता हैं।

कंबल बिजनेस में लागत

अगर आप रोड साइड स्टॉल लगाकर कंबल का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप कम से कम ₹30,000 से शुरूआत कर सकते हो जिसमें आपके सभी क्वालिटी के कंबल आ जाएंगे, आप नॉर्मल क्वालिटी के कंबल और थोड़े हाई क्वालिटी के कंबल दोनों तरह के खरीदे और जो मार्केट में सबसे ज्यादा बिकते हैं

और हर कोई आसानी से खरीदते है वह रखें कहने का तात्पर्य यह है कि जो कंबल बहुत ज्यादा महंगे नहीं होते, उस तरह के कंबल ज्यादा खरीदें अगर आपको कम से कम बजट में शुरूआत करनी है तो 30,000 ₹ से शुरूआत करना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा

और जितना ज्यादा आपके पास बजट हो आप उस हिसाब से शुरूआत कर सकते हो ₹50-60-70 हजार इसके अलावा अगर आपको दुकान से शुरूआत करनी है, तो आप ₹1 लाख से शुरूआत कर सकते हो, ताकि आपके पास हर तरह के कंबल आ जाए।

कंबल बिजनेस में मुनाफा

कंबल बिजनेस में आपको 40-50% की प्रॉफिट मार्जिन बिल्कुल आसानी से मिल सकता है, जो लोग कंबल का बिजनेस पहले से कर रहे हैं यदि कोई कंबल ₹200 का होलसेल में खरीदा है तो वह कंबल का दाम कस्टमर को ₹350 बताया जाता है और फिर थोड़ा कम करके दे देते हैं 300₹-280₹ में और जितना महंगा कंबल कस्टमर खरीदेंगे, आपको मुनाफा उतना ज्यादा होगा।

यदि कस्टमर ने 400₹-500₹ का कंबल खरीदा हैं, तो आपको उस पर मुनाफा और ज्यादा होगा या फिर कस्टमर ने ₹1000 वाला कंबल खरीदा है तो आपको और ज्यादा मुनाफा होगा, यदि आपका बिजनेस ठीक-ठाक चलता है तो आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये बिल्कुल आसानी से कमा सकते हो।

FAQs : Blanket Business 

सबसे अच्छा कंबल कौन सा हैं?

ऐक्रेलिक कंबल – यह कंबल ऊनी कंबल की तुलना में नरम होते हैं इन्हें मशीन में आसानी से धोया जा सकता है, और ये कंबल अन्य छोटे कीट और पतंगों के प्रतिरोधी हैं।

सबसे गर्म कंबल कौन सा खरीदना हैं?

सूती, मोटे, ऊनी और कश्मीरी कंबल सबसे गर्म होते हैं इस तरह के कंबल से ठंड में आसानी से बचा जा सकता हैं।

Conclusion : Blanket Business 

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Blanket Business idea के बारे में बताया हैं, यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों को शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। धन्यवाद

इसे भी पढ़े – Top 10 Winter Business Ideas in 2025 – कम लागत में ज्यादा मुनाफा!  Plant Nursery Business से कमाएं हर महीने?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *