Online Shopping Kaise Kare: वर्तमान समय में Internet 🛜 ने पूरी दुनिया को पहले के मुकाबले काफी बेहतर और आसान बना दिया है इसीलिए इंडिया को Digital India के नाम से भी जाना जाता है लेकिन आज भी बहुत से लोगों को यह नहीं पता है की मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे की जाती है इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन खरीदारी से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप सरल व आसान तरीके से समझ पाएंगे कि मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें – Mobile Se Online Shopping Kaise Kare
इंटरनेट की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिजली के बिल, पेमेंट्स, टिकट बुकिंग और भी अन्य कार्य आसानी से कर सकते हैं यह सभी कार्य आप घर बैठे मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं आज इसी लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल से Online Shopping Kaise Kare और मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग करने के क्या फायदे है, भारत में सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप्स 2025, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कौन सी वेबसाइट सही हैं?
पहली बार मोबाइल से ऑनलाइन खरीददारी करते समय हमारे मन में कहीं तरह के सवाल उठते हैं कि कहीं मेरे साथ धोखा ना हो जाए, मेरे द्वारा खरीदा गया प्रोडक्ट खराब ना निकल जाए, उस प्रोडक्ट में मेरे पैसे जादा ना लग जाए इस तरह का डर कहीं ना कहीं सभी के मन में होता है। Online shopping करने में सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपको प्रोडक्ट पसंद ना आए तो आप प्रोडक्ट को Replace कर सकते हैं आपके पैसे आपको वापस मिल जाएंगे। आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें, आपके संपूर्ण सवालों के जवाब इस लेख में आपको मिल जाएंगे।
1. ऑनलाइन शॉपिंग करने के क्या फायदे हैं
ऑनलाइन शॉपिंग – Online Shopping जिसमें कस्टमर्स को सामान लेने नहीं जाना पड़ता बल्कि सामान ग्राहक के पास खुद पहुंच जाता है कोई भी जरूरत की चीज क्यों ना हो चाहे फिर वह रसोई का सामान हो या फिर ऑफिस का, ऑनलाइन मार्केट में सब कुछ available है लोग इस सुविधा का लाभ बहुत उठा रहे हैं।
सुविधाजनक होना है
Online Shopping बेहद ही सुविधा देने वाली होती है आपको बस अपने घर में बैठे-बैठे मोबाइल फोन पर उंगलियां घुमानी है और अपने मतलब का सामान Order करना है इसके बाद फिर ना आपको भारी trafic का सामना करना पड़ेगा, ना ही मौसम (सर्दी, गर्मी, बरसात) का सामना करना पड़ेगा, आपके पास आपका सामान आसानी से पहुंच जाएगा।
ऑफर और डिस्काउंट
किसी भी काम में Competition ना हो ऐसा Possible ही नहीं है इसी तरह Online Market में भी भारी Competition होता है यहां बड़े-बड़े Market होते हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बहुत अच्छे Offer Provide करते हैं साथ ही सामान पर disscount भी देते हैं यह ऑफर आपको ज्यादातर त्योहारों के दौरान मिलते हैं इन ऑफर के पीछे व्यापारियों के अनेक कारण हो सकते हैं पर अंत में फायदा तो इसका ग्राहकों को ही मिलता है।
प्रोडक्ट की वैरायटी
ऑनलाइन Market में किसी भी प्रोडक्ट मैं आपको वैरायटी देखने को मिल जाएगी फिर वह चाहे सुई से लेकर हाथी के आकार की चीज क्यों ना हो, ग्राहक अपनी जरूरत से संबंधित अपने सामान का चुनाव कर सकता है हर सामान के बारे में सारी जानकारी आसानी से ऑनलाइन ही मिल जाती है जिससे ग्राहक आसानी से दो प्रोडक्ट में Quality भी देख सकता है और यह भी कि दोनों में क्या Difference है।
पुराने सामान को बेचना
इसके साथ ही एक फायदा यह भी है कि कई लोग अपनी पुरानी वस्तुएं जो उनके काम की नहीं होती उन्हें बेचने के बारे में सोचते हैं तो उस कंडीशन में वह ऑनलाइन अपने सामान को बेच सकते हैं उस पुराने सामान को खरीदने वाले भी आस-पास के बहुत से लोग होते हैं जो ऑनलाइन ही उस सामान की Details लेने के बाद उस पुराने सामान को बिल्कुल सही दाम के साथ खरीद लेते हैं कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जो आपको आम गली मोहल्ले की दुकानों में नहीं मिलती है ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से वह सामान खरीद सकते हैं।
Online Shopping के लिए कुछ वेबसाइट काफी Popular हैं, जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal इत्यादि। यहां आपको लगभग अनेक प्रकार की चीजें मिल जाती है।
होम डिलीवरी
खरीदा हुआ सामान आपको घर घर बैठे बैठे मिल जाए इससे अच्छा आपके लिए और क्या हो सकता है Online Shopping करने का यह सबसे बड़ा फायदा है Order Place करें और आपका मनपसंद सामान आपके घर कुछ ही दिनों में पहुंच जाएगा।
सस्ता सामान
Online Shopping में आपको सस्ता सामान मिलता है आपने देखा होगा कि कहीं दूसरे शहरों में चीजें सस्ती मिलती है और कहीं शहरों में महंगी मिलती हैं क्योंकि पाउडर प्राइस के साथ साथ है दुकानदार अपना मुनाफा भी जोड़ देते हैं। एक जैसा प्रोडक्ट और प्राइस अलग-अलग शहरों में अलग-अलग देखने को मिलती है वही ऑनलाइन शॉपिंग करने से प्रोडक्ट कंपनी के द्वारा सीधे आपके पास पहुंचता है इसलिए ऑनलाइन खरीदे हुए सामान में और मार्केट प्रोडक्ट की प्राइस में अंतर होता है।
प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी
Online Shopping के द्वारा खरीदा हुआ प्रोडक्ट अगर आपको पसंद नहीं आता है तो आप प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी के तहत 30 दिन के भीतर इस प्रोडक्ट को वापस कर सकते हैं वही मार्केट से खरीदे हुए प्रोडक्ट को आप सिर्फ एक्सचेंज ही कर सकते हैं प्रोडक्ट वापस करने पर आपको आपका पैसा मिल जाता है।
कैश ऑन डिलीवरी
आप पहली बार ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो आपके मन में कई तरह के डर और सवाल उठते हैं। आपको ऐसा लगता है कि हमारे द्वारा खरीदा गया सामान खराब ना निकल जाए, पैसे ना डूब जाए। प्रोडक्ट खरीदते समय आप Cash On Delivery का ही विकल्प चुने, इसके अंतर्गत आपको प्रोडक्ट मिल जाने के पश्चात ही आपको पैसे देने होते हैं।
इसी के साथ दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Online Shopping करने के कितने सारे फायदे होते हैं Online Shopping करते समय आपको सावधानी रखनी चाहिए और होने वाले नुकसान और धोखाधड़ी से बचना चाहिए।
2. भारत में सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स 2025 | Online Shopping Apps
जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा, पैसा, घर इत्यादि की आवश्यकता होती है और अगर इन चीजों में से आपके पास किसी भी चीज की कमी हो तो आप अपना जीवन अच्छी तरह से नहीं जी सकते। दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है कि महंगाई धीरे-धीरे बहुत बढ़ रही है इस महंगाई से भरे जमाने में आपको जीवन व्यतीत करने के लिए महंगे से महंगा सामान की आवश्यकता होती है और आप को खरीदना पड़ता है।
क्योंकि यह चीज आपकी जरूरत भी है और मजबूरी भी, लेकिन इस महंगाई से भरे जमाने में यदि आपको कोई चीज कम कीमत या सस्ते दाम में मिल जाए तो इससे बड़ी खुशी की बात आपके लिए और क्या हो सकती है।
दोस्तों बिना देरी किए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है – Best Online Shopping App आप किस ऐप के माध्यम से खरीदारी करके अपने पैसों की बचत कर सकते हैं और कम दाम में अच्छा सामान पा सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग में आपको 10 से 20% की छूट भी मिलती है।
Meesho – सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप
Meesho App पर आपको फैशन (designer suit, designer saree, jeans top, smartwatch shoes, jewellery, western wear act.) से सम्बन्धित सामान आपको कम दाम में मिल जाते हैं हालांकि इस कंपनी को Start हुए सिर्फ 8 साल ही हुए हैं। Meesho App ने काफी कम समय में लोगों का दिल जीत लिया है इसलिए इंडिया के लोगों को Meesho से Shopping करना अच्छा लगता है और यह भारत की कंपनियों में Number One कंपनी बन चुकी है।
मीशों एप पर आपको फैशन से संबंधित सभी तरह के सामान कम कीमत पर मिल जाते हैं। इस एप की सबसे बढ़िया बात यह है कि चाहे आपका सामान कैसा भी हो हल्का हो या भारी हो पर इसमें डिलीवरी चार्ज में ना के बराबर पैसे लिए जाते हैं कहने का यह तात्पर्य है कि बहुत कम दाम में ही डिलीवरी आपके घर पहुंच जाती है।
Meesho app को आप Google Play Store पर जाकर आसानी से Install कर सकते हैं। 12 करोड से भी अधिक बार इस एप को Google Play Store पर Download किया जा चुका है।
बेस्ट फीचर्स मीशो एप
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए यह सबसे सस्ता और सबसे बढ़िया ऐप है।
- इस ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको कई तरह के Disscounts और Offer भी मिलते हैं।
- इस एप के माध्यम से शॉपिंग करने से आपको जल्दी ही आपके सामान की डिलीवरी प्राप्त हो जाती है और आपका सामान आप तक सुरक्षित पहुंच जाता है।
- Meesho app को आप Android और IOS दोनों में Install कर सकते हैं।
Flipkart – सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
Flipkart यह E-Commerce Company भी बहुत Famous Company है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग इस ऐप को अच्छी तरीके से जानते होंगे। यह भारत की ही एक कंपनी है। इस एप से आप कम कीमत पर अच्छा सामान खरीद सकते हैं। यहां पर आपको सभी प्रकार के सामान आसानी से मिल जाते हैं। जैसे – टीवी, फ्रिज, कूलर, मोबाइल, कपड़े इत्यादि। फ्लिपकार्ट का एप और वेबसाइट दोनों हैं। परंतु फ्लिपकार्ट ऐप आपके लिए ज्यादा सही होगा।
त्योहारों के सीजन में यहां सामानों पर सेल भी लगती है जिससे ग्राहक बहुत खुश हो जाते हैं, और ग्राहकों को सामान पर अच्छा भी डिस्काउंट मिलता है। Flipkart App को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 12 करोड से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।
Best Features Flipkart App/बेस्ट फीचर्स फ्लिपकार्ट ऐप
- यह भारत के एक कंपनी है जिस वजह से यहां से आप निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकते हैं।
- फ्लिपकार्ट ऐप और वेबसाइट आप दोनों से खरीददारी कर सकते हैं।
- इस ऐप से खरीदारी करने पर आपको 10 से 15% की छूट मिल जाती है और सेल लगने के समय 40 से 45 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाता है।
- Android और IOS दोनों में आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
Myntra – सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप
मिंत्रा यह भारत का सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है। मिंत्रा ऐप से आप अनेक प्रकार की डिजाइन के designer suit, designer saree, simple sober cloths, smartwatch, slippers, shoes, jeans top आदि चीजों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आपको यहां हर तरह के कपड़े मिल जाते हैं चाहे बच्चों के हो या बड़ों के, कपड़े में आपको हर तरह की Quality मिल जाती है, यहां से आपको कम कीमत पर अच्छे कपड़े मिल जाते हैं।
Myntra app की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपको मिंत्रा से खरीदा हुआ सामान पसंद नहीं आया तो आप अपने सामान को replace कर सकते हैं। आप अपने ऑर्डर को 30 दिन के मीटर change करवा सकते हैं। Myntra App को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को 11 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।
Myntra बेस्ट फीचर्स मंत्रा ऐप
- Fashionable Western Wears इसके अलावा और भी चीजों की खरीदारी आप इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
- इस ऐप से आप कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की चीज खरीद सकते हैं।
- Myntra App पर आपको हर तरह के कपड़े मिल जाते हैं। ( Gents, Ladies, Boys, Girls, Baby Etc. )
- Android और IOS दोनों में आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
Shopsy – ऑनलाइन शॉपिंग एप
Shopsy ऐप Flipkart ऐप द्वारा शुरू की गई कंपनी है। यह सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप हैं। इसके संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उसामा अर्जुमंद है। शोप्सी एप के द्वारा फ्लिपकार्ट की तुलना में बहुत ही ज्यादा कम दाम में चीजें ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Present Time में इस ऐप के 100 milion से भी ज्यादा Users हैं।
Shopsy एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं 10 करोड़ से भी अधिक बार इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा चुका है।
Shopsy App बेस्ट फीचर्स
- शॉप्सी मेरे लिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जहां पर आपको सबसे अच्छी प्राइस में सामान मिल जाता है।
- यहां से शॉपिंग करने पर आपको बेस्ट क्वालिटी और बेस्ट डिस्काउंट मिल जाता है।
- यह एक भारतीय कंपनी है आप यहां से निश्चित होकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
- Android और IOS दोनों में आप इस ऐप का Use कर सकते हैं।
Amazon – ऑनलाइन शॉपिंग एप
दोस्तों आपने Amazon App का नाम तो जरूर सुना ही होगा। जी दोस्तों अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए सबसे बेहतर है। Amazon यह भारत की E-Commerce Famous Company है। यह भारत की सबसे पुरानी कंपनी है यहां से इंडियन लोग और विश्व के लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग 🛒 करते हैं। अमेजन एप से शॉपिंग करने पर आपको 10 से 20 परसेंट की छूट मिल जाती है। इसलिए अत्यधिक लोगों को यहां से खरीदारी करना अच्छा लगता है।
यह कंपनी Starting में Only Books Sale करती थी, लेकिन आज आपको यहां हर तरीके का सामान मिल जाता है। एक की सबसे अच्छी बात यह है कि ऑनलाइन आर्डर करने पर आपको सामान की डिलीवरी तुरंत मिल जाती है 1 से 2 हफ्ते के भीतर आपको अपना सामान घर पर मिल जाता है।
त्योहारों के सीजन में यहां पर सेल भी लगती है जिसमें आपको 40 से 45 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाता है हालांकि Amazon एक वेबसाइट है लेकिन अमेजन एप आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। Amazon app को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड से भी अधिक यूजर्स द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है।
Amazon App बेस्ट फीचर्स
- Amazon App का उपयोग करना बहुत ही सरल है।
- यह सबसे बड़ी कंपनी है यहां से सामान ऑर्डर करने पर आपका होम डिलीवरी मिलती है सामान की डिलीवरी आपको जल्द ही प्राप्त हो जाती है।
- बेहतर डिस्काउंट और बेस्ट क्वालिटी के साथ आप यहां से सामान परचेज कर सकते हैं।
- आप इस ऐप को Android और IOS दोनों में इंस्टॉल कर सकते हैं।
3. ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कौन सी वेबसाइट सही है?
जी हां😊 दोस्तों अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में इंट्रस्ट रखते हैं तो हम आपको Top 10 online shopping website के नाम बताने जा रहे हैं, आपको जो भी वेबसाइट अच्छी लगती हो, बेस्ट डिस्काउंट मिलता हो, बेस्ट सर्विस हो, सामान परचेज करने में सुविधा मिलती हो आप वहां से ऑनलाइन 🛒 शॉपिंग 🛍️ कर सकते हैं, उन टॉप 10 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के नाम निम्नलिखित है –
- Flipkart – फ्लिपकार्ट
- Amazon – अमेजन
- Myntra – मिंत्रा
- Shopsy – शॉप्सी
- Meesho – मीशो
- Snapdeal – स्नैपडील
- Jiomart – जियोमार्ट
- Zomato – जोमेटो
- Patanjali Ayurved – पतंजलि आयुर्वेद
- Paytm Mall – पेटीएम मॉल
Conclusion: Online Shopping Kaise Kare
ऑनलाइन शॉपिंग करने के क्या फायदे हैं, भारत में सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप्स 2025, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कौन सी वेबसाइट सही है इसके बारे में हमने अच्छी तरह से बताया है आपके द्वारा इस पोस्ट को पढ़कर आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि ऑनलाइन शॉपिंग करने के क्या फायदे हैं और सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है दोस्तों आप देरी मत कीजिए आपको जो भी वेबसाइट से शॉपिंग करना अच्छा लगता हो आप उस वेबसाइट से सामान ऑर्डर कर सकते हैं और ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
आपको Online Shopping Kaise Kare पोस्ट पढ़कर शायद अच्छा लगा होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप आगे भी शेयर कर सकते हैं, आपके द्वारा इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏