सबसे ज्यादा कमाई वाली Small Business आइडिया – Gift Basket Business कैसे शुरू करें?

ग्रामीणों से लेकर शहर तक बहुत सारे ऐसे भी कारोबार हैं जो कम पढ़े लिखे या अशिक्षित लोग भी कर सकते हैं। उन्हीं में से एक है “gift basket business”

gift basket बनाने का कार्य काफी प्राचीन है इसका इस्तेमाल विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में होता है जो कि अनाज और जानवरों को खिलाए जाने वाला चारा घास, भूसा, पराली ढोने के काम आता हैं।

इसे टोकरी या खांची भी कहा जाता है इसको बनाने के लिए विशेष रूप से बांस का प्रयोग किया जाता हैं। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि गिफ्ट बास्केट व टोकरी बनाने का बिजनेस कैसे करें के बारें में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

इसके अलावा Gift Basket Business In Hindi, Gift Basket Business Ideas, Gift Basket Business, टोकरी बनाने के प्रकार और इस्तेमाल, टोकरी बनाने के लिए जगह और सामग्री, टोकरी बनाने में लागत और मुनाफा इत्यादि के बारे विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

गिफ्ट बास्केट का बिजनेस – Gift Basket Business

टोकरी बनाने के प्रकार और इस्तेमाल 

पहले के समय में लोग सिर्फ बांस की टोकरी बनाते थे जिसे सामान ढोने या रखने के साथ धार्मिक कामों के लिए प्रयोग किया जाता था लेकिन बदलते वक्त के साथ gift basket ideas भी तेजी से फैल रहा हैं।

उपहार टोकरी का प्रयोग कई प्रकार से किया जाता है विशेषकर इसका उपयोग anniversary, valentine’s day, birthday, new year, wedding marriage समेत अन्य शुभ अवसरों में किया जाता हैं।

gifts या fruit रखकर उपहार देने के लिए इसका उपयोग किया जाता है क्रिसमस और अन्य शुभ अवसरों पर उपहार के लिए इस्तेमाल की जाने टोकरी बहुत ही आकर्षक और सुंदर होती हैं। यह टोकरी छोटा, बड़ा और सामान्य रूप से कई साइज से होती है जो कि लोग अपनी आवश्यकता अनुसार use करते हैं।

टोकरी बनाने के लिए जगह

किसी भी व्यवसाय का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए पर्याप्त स्थान का होना अति आवश्यक है लेकिन आपको बता दे कि उपहार टोकरी व्यवसाय के लिए आपको बहुत अधिक जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • इस काम को आप अपने घर में आसानी से कर सकते है इस व्यापार का आप एक सामान्य कमरे में भी सफलतापूर्वक संचालन कर सकते हैं।
  • टोकरी बनाने का कार्य लचीली सामग्री से किया जाता है इसके लिए बांस का प्रयोग करते है एक बड़े बांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के बाद उस पतले आकार में बदल दिया जाता हैं।

जिससे आसानी से बुनाई की जा सके इसके साथ ही पाइन स्ट्रॉ, पशु के बाल, घास और धागे का भी प्रयोग किया जाता है स्वदेशी लोग अपनी तकनीक के कारण बास्केट बनाने के लिए विशेष रूप से लोकप्रिय हैं।

टोकरी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • गिफ्ट बास्केट या बॉक्स
  • श्रिंक रैप्स
  • रिबन
  • बोवस
  • रैपिंग पैपर
  • लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट
  • सजावटी सामान
  • जवेलरी पिस
  • पैकिंग सामग्री
  • स्टीकर
  • गिफ्ट कार्ड
  • फैब्रिक पिस
  • लिनन
  • पतला तार
  • कैंची
  • वायर कटर
  • मार्कर
  • पेपर श्रेडर
  • कार्टन स्टेपलर
  • होल पंचर
  • गोंद
  • टेप आदि।

टोकरी बनाने में लागत और मुनाफा

टोकरी बनाने के लिए बांस की आवश्यकता होती है बांस की कीमत बाजार में लगभग ₹2,500 से लेकर 3,000 प्रति क्विंटल तक है। जिसे आप किसानों से सीधे प्राप्त कर सकते है साथ ही भारत सरकार के द्वारा Digital India को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके माध्यम स आप online भी बांस खरीद सकते हैं।

टोकरी बनाने का काम एक अकेला व्यक्ति भी कर सकता है यदि दो से तीन लोग मिलकर इस कार्य को करते हैं तो काम जल्दी होगा और व्यवसाय में अधिक मुनाफा भी होगा।

टोकरी के कारोबार के लिए लाइसेंस (License of basket business)

यह बिजनेस किसी भी प्रकार से प्रकृति को हानि नहीं पहुँचाता इसलिए ऐसा कोई भी व्यवसाय जो पर्यावरण को नुकसान ना पहुँचाए, उसके लिए किसी भी प्रकार की परमिशन, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन इत्यादि की आवश्यकता नहीं होती हैं।

परंतु हर राज्य, जिले, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि के बिजनेस करने के नियम अलग अलग हो सकते है इसलिए बिजनेस करने वालों को अपने इलाके से जुड़े बिजनेस नियमों के बारे में जान लेना आवश्यक हैं।

अपने बिजनेस को स्टार्टअप इंडिया व स्टार्टअप फंड की और ले जाए (gift basket business startup)

यदि आप अपने बिजनेस को घर से शुरू करते है तो स्वभाविक सी बात है इस बिजनेस में बहुत अधिक खर्च नहीं आएगा दुकान का किराया, बिजनेस लाइसेंस आदि का पैसा आप बचा लेंगे।
लेकिन यदि आप अपने इस बिजनेस को बेहद बड़े पैमाने पर शुरू करते है तो आपको अधिक निवेश की आवश्यकता पड़ेगी।

ऐसे में आवश्यक है कि आप अपने बिजनेस को startup india के तहत शुरू करें और सरकारी मदद लें। आप अपने बिजनेस के startup fund भी ले सकते है अपने बिजनेस में partners भी बना सकते हैं।

गिफ्ट बास्केट बनाने के लिए थोक विक्रेता से डील करें

इस बिजनेस में आपके काम के सबसे आवश्यक चीजें है टोकरी बनाने का सामान। ऐसे में यदि आप किसी ऐसे थोक विक्रेता से डील करते हैं। जो आपको होलसेल का सामान उपलब्ध करा दें तो यह आपके लिए कम लागत में निकल जायेगा और यह आपको अपने बिजनेस के लिए अवश्य करना चाहिए।

अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आवश्यक है बिजनेस प्लान। इसी तरह से बिजनस को घर-घर पहुँचाने के लिए आवश्यक है बिजनेस का प्रमोशन। आप अपनी basket को जगह-जगह बांटे, लोगों से अपनी design के बारे में बात करें फिर उन्हें sample दें जिससे वह आपको ऑर्डर दे सकें। आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी ले जा सकते हैं।

आजकल ऑनलाइन बहुत सी website ऐसी है जहां आप अपना product बेच सकते है इसके लिए आपको यह तय करना है कि आप होलसेल में बेच रहे है या फिर इक्का-दुक्का बेच रहे हैं। आप टोकरी बनाने का order लेने के लिए कंपनियों में जाकर प्रचार कर सकते है poster, banner, visiting card आदि भी बनवा सकते हैं।

FAQs : Gift Basket Business

घर से गिफ्ट बिजनेस कैसे शुरू करें?

अपने गिफ्ट बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने के आपको सबसे पहले जिस प्रकार का गिफ्ट बेचना हैं उसे चुनें, अपनी एक website बनायें या online marketplace से जुड़े। अपने product की अच्छी फोटो ले, और गिफ्ट का उचित मूल्य सुनिश्चित करें और अपने social meadia पर अपने स्टोर का प्रचार-प्रसार करें।

गिफ्ट शॉप शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए?

अपनी खुद की गिफ्ट शॉप शुरू करने के लिए आपको लगभग 25 हजार रुपये की राशि का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस इन्वेस्टमेंट में आप शोपीस और गिफ्ट आइटम जैसी आवश्यक चीजें ही खरीदें।

क्या गिफ्ट शॉप एक अच्छा बिजनेस हैं?

हाँ, गिफ्ट शॉप एक अच्छा बिजनेस है मार्केट में 12 महीने उपहारों की मांग रहती है इसलिए गिफ्ट शॉप खोलना और बहुत अच्छी तरह से चलना लाभप्रद सिद्ध होगा।

सबसे अच्छा गिफ्ट कौनसा होता हैं?

  • घोड़े की तस्वीर
  • मिट्टी से बनी मूर्ति
  • राधा-कृष्ण की मूर्ति
  • चांदी से निर्मित उपहार
  • श्री यंत्र
  • गणेश मूर्ति

Conclusion : Gift Basket Business

आज हमने इस लेख के माध्यम से Gift Basket Business In Hindi के बारे में जानकारी दी हैं मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको उपहार टोकरी व्यापार को शुरू करने में मदद मिलेगी। इस लेख से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो, तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। धन्यवाद

इसे भी पढ़े – गिफ्ट शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें: हाई प्रॉफिट आइडिया!  Plant Nursery Business से कमाएं हर महीने ₹50,000+! जानिए प्लानिंग सीक्रेट्स

इसे भी पढ़े – सर्दियों में शुरू करें यह ब्लैंकेट बिज़नेस और कमाएं लाखों!  नए ज़माने के लिए 5 फ्यूचर-प्रूफ बिज़नेस आइडियाज़!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *