अगर आप भी करने से मुनाफा होने तक। अपनी खुद की जिम शुरू करने का सोच रहे हो, तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए हैं आज आपको GYM Business की A to Z जानकारी देने जा रहे है शुरूआत
आइए दोस्तों इस लेख में जानते हैं GYM Ka Business Kaise Start Kare के बारे में पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेगें, सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
जिम का बिजनेस कैसे करें – Gym Business Plan
जिम बिजनेस की मार्केट में डिमांड
जैसे कि आज के समय में Fitness का चलन तेजी से बढ़ रहा है लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे है और GYM Join कर रहे हैं, चाहे वजन कम करना हो, मसल्स बनानी हो या फिर Fit रहना हो।
हर कोई जिम जाना पसंद करता है इसके अलावा Fit रहना एक तरह से Trend भी चल रहा है जिसकी वजह से जिम की डिमांड और बढ़ रही है इसलिए अगर आपको जिम में Interest है तो आपको लिए यह बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता हैं।
जिम के लिए सही जगह
देखा जाए तो आप रोड साइड अपनी जिम की शुरूआत करने के लिए जगह देखते हो और जगह तय करते वक्त यह भी ध्यान रखे कि वहां पर गाड़ियों की पार्किंग करने के लिए भी जगह होनी चाहिए। सही जगह पर जिम शुरू करने से आपके पास ज्यादा से ज्यादा Customer आएगे, जिससे आपका बिजनेस और जल्दी बढ़ेगा।
जिम का इंटीरियर डिजाइन
जिम का इंटीरियर जरूरी नहीं कि बहुत ज्यादा स्टाइलिश होना चाहिए बस आप इस तरह से डिजाइन कर सकते हो कि आपकी जिम देखने पर अच्छी लगे और जिम में सबसे पहले आपको Workout Area को Design करना होगा।
मतलब आपको फर्श पर मेट्स लगवाने का काम करवाना होगा फिर Mirror लगवाने होंगे और Ventilation का भी ध्यान रखना होगा फिर आपको Running करना का Area भी तैयार करना होगा जहां पर आप रनिंग मशीन रखोगे।
इसके अलावा Changing room और Washroom भी वहां पर आपको बनाना होगा और आपको GYM में Table and Chair भी रखनी होगी जब भी New Customer आए तो उनसे बैठकर बात कर सकें।
जिम के लिए इक्विपमेंट्स कहां से खरीदें | Gym Equipment For Gym Business
जिम के इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए आपको अलग-अलग सप्लायर और होलसेलर से संपर्क करना होगा आपको दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में फिटनेस इक्विपमेंट की होलसेल मार्केट मिल जाएगी।
जहां आप अलग-अलग होलसेलर के पास जाकर इक्विपमेंट के बारे में जानकारी ले सकते हो फिर ऑनलाइन भी आपको कई सारे सप्लायर मिल जाएंगे। जब आप ट्रेड मिल, स्टेशनरी बाइक, वेट मशीन, डंबल, कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मशीन खरीदोगे तो खरीदते वक्त सभी मशीन की क्वालिटी अच्छी तरह से चेक कर के खरीदें।
जिम बिजनेस के लिए लाइसेंस
जिम बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस और बिजनेस रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत पड़ेगी आपको Trade License, Shop Act License, GST Registration and PPL License लेना होगा।
जिम के लिए कर्मचारी
अगर आपको जिम की सारी जानकारी है कि किस तरह से जिम की जाती है औऱ आपको DIET के बारे में भी सब कुछ पता है तो आप अपने साथ एक ट्रेनर को रख सकते हो जिसे जिम के बारे में अच्छी जानकारी हो क्योंकि किसी भी जिम में कम से कम दो ट्रेनर होते ही हैं।
जिम की मार्केटिंग कैसे करें
सबसे पहले आप अपने जिम की Website और Social media पेज बनाएं। सोशल मीडिया पर आप Fitness से जुड़ी जानकारी Workout video और आपके Plans के बारे में बताए।
इसके अलावा आप Newspaper में पेंपलेट बटवा सकते हो ऐसे काफी सारे लोगों को आपके जिम के बारे में पता चल जाएगा और शुरूआत में आप डिस्काउंट भी दे सकते हो जिससे आपको काफी फायदा होगा औऱ ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके पास आएगें।
जिम शुरू करने में लागत
सबसे पहले आपको जगह का किराया देना होगा जो कि ₹20-25 हजार या आपके शहर के हिसाब से हो सकता है आपको जिम की मशीनें खरीदनी होगी जिसमें 5-7 LAKH ₹ का खर्च आएगा। हर महीने बिजली का बिल आएगा जो 10-15 हजार या इससे कम ज्यादा हो सकता है साफ-सफाई के लिए एक कर्मचारी रखना होगा।
यदि आपको जिम से संबंधित जानकारी कम है तो आपको एक कोच रखना होगा जो ₹25-30 हजार प्रति महीना लेगा। इस तरीके से प्रति महीने की टोटल लागत लगभग ₹1 लाख 30 हजार आएगी इसके अलावा मशीनों का खर्च अलग हैं।
जिम बिजनेस में मुनाफा
यदि आप किसी भी सिटी में देखते है तो AC GYM रहता है उसकी फीस लगभग ₹1200 से 1500 प्रति महीना होती है और अगर आपके जिम में 300 लोग भी आते है तो प्रति महीना लगभग ₹3 लाख 60 हजार आप कमा सकते हैं। लगभग ₹2 लाख का आपको प्रति महीना मुनाफा हो सकता हैं।
यदि आप Non AC GYM खोलना चाहते है तो आप ₹500-700 प्रति व्यक्ति ले सकते है और अगर उस हिसाब से 300-400 व्यक्ति आते है तो आपको प्रति महीना बहुत अच्छा मुनाफा होगा।
FAQ : Gym Business Plan
जिम कितने साल से शुरू करें?
कम से कम 18-20 साल की उम्र से शुरू करें।
1 दिन में कितने घंटे जिम करते हैं?
60 से 90 मिनट
जिम बनाने के लिए कितनी जगह चाहिए?
जिम बनाने के लिए आमतौर पर लगभग 1,500 से 3,000 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती हैं।
Conclusion : Gym Business Plan
हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यहां हमने Gym Business Plan के बारे में बताया है जिससे कोई भी व्यक्ति जिम का बिजनेस कर सकता है यदि आपको फ्यूचर में बिजनेस करने के बारे में रूचि रखते हैं, तो हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करें। धन्यवाद
यह भी पढ़ें – महिलाओं के लिए Best बिजनेस आइडिया घर बैठे कमाए, बेकरी खोलें और कमाएं शानदार मुनाफा,