Hipi App Se Paise Kaise Kamaye : क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Hipi App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? इस लेख में हम आपको बताएंगे आसान और प्रभावी तरीके, जिनसे आप Hipi App पर अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं कैसे शुरुआत करें!
दोस्तों ये एक ऐसा Application हैं जिस एप पर आप शॉर्ट विडियो देख सकते हैं, यहाँ पर आपको Videos देखने के भी पैसे मिलते हैं और आप यहाँ पर Short Video Creat करके भी पैसे कमा सकते हैं और जब आप शुरुआत में विडियो क्रिएट करते हैं, तभी आपकी Earning होनी स्टार्ट हो जाती हैं।
जब आप एक न्यू यूजर होते हैं, इस एप पर जब आप फर्स्ट टाइम विडियोस अपलोड करते हैं, जब ही आपकी अर्निंग होना स्टार्ट हो जाती हैं। इस एप को अब तक लगभग 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया हैं।
यदि आप भी Hipi App से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से इस एप को इंस्टॉल कर लेना हैं और अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं आइए दोस्तों Hipi App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से समझते हैं।
Hipi App से पैसे कमाने के तरीके – Hipi App Se Paise Kaise Kamaye?
इस लेख में हम ऐसे 4 आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका उपयोग करके आप भी Hipi App से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। हिपी एप से पैसे कमाने के 4 तरीके निम्न प्रकार से हैं-
1. Short Video देखकर पैसे कमाए
Hipi App का उपयोग करके आप शॉर्ट विडयो देखकर घऱ बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं इस एप पर आपको कई प्रकार के विडियो देखने को मिलते हैं जिसमें से प्रतिदिन आपको 15-30 विडियोस को देखने होगा। जब उन विडियो को देखते हैं तो उसके बदले में हमें स्क्रेच कार्ड मिलते हैं जिसमें आपको Coin मिलते हैं।
शॉर्ट विडियो देखने पर आपको कई तरह के ऑफर्स और रिवार्ड्स भी मिलते हैं जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं। यदि आप इस एप से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप यहाँ पर स्वयं का विडियो बनाकर डाल सकते हैं और अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।
2. Refer से पैसे कमाए
जब आप अपने फ्रेंडस को Hipi App रेफर करते हैं तो आपको रेफरल बॉनस के तौर पर कॉइन मिलते हैं ऐसे में यदि आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे Followers हैं तो आप लोगों को शेयर कर सकते हैं।
यदि कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक से Hipi App पर अकाउंट बनाता हैं तो आपको बहुत सारे कॉइन प्राप्त होते हैं इसी प्रकार आप इस एप को रेफर करके महीने में ₹20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हैं।
3. Scratch Card से पैसे कमाए
यदि आप भी Scratch Card के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको हिपी App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा और अकाउंट बनाना होगा
जब आप Hipi App पर विडियो वॉच करते हैं तो आपको विडियो देखने के बदले में आपको कॉइन, रिवार्ड, स्क्रेच कार्ड, ऑफर्स, फॉलोवर्स मिलते हैं जिससे आपको Coins मिलते हैं, जो पैसे के रुप में बदलकर आपको मिल जाते हैं।
4. Video Creat करके पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप Video Creat करके शुरुआत में ही पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Hipi App को Try कर सकते हैं इस एप में विडियो क्रिएट करना काफी ज्यादा Easy हैं। क्रिएट विडियो के ऑपशन पर क्लिक करके परमिशन Allow कर दें। अब आप यहाँ से विडियो क्रिएट कर स्टार्ट कर सकते हैं जो विडियो आप यहाँ पर अपलोड करेगें, आपकी अर्निंग होना भी तुरंत शुरु हो जाएगी।
फिर जैसे ही आप गिफ्ट के आइकन पर आते हैं और यदि आपने लेवल 1 में अगर आप अपनी फर्स्ट विडयो यहाँ पर अपलोड करते हैं और उस विडियो पर कम से कम 5 View आ जाते है तो आपको स्पिन मिलता हैं जिसे आपको क्लेम कर लेना हैं। इस तरह से आपके सामने यहाँ काफी सारी लेवल आती हैं जिन्हें आप कंपलीट करके अर्निंग कर सकते हैं।
FAQ : Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
Hipi पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
Hipi App पर कम से कम 1000 Followers होने पर पैसे हैं और आपके कंटेंट पर लगभग 50,000 Views होने चाहिए।
क्या Hipi एक वैध एप हैं?
इस एप पर आपको नियम व शर्तों को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं हाँ, आप Hipi App पर विडियो देखकर और विडियो क्रिएट करके पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion: Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों हमारे द्वारा लिखे गए लेख का उदेश्य यह है कि आपको संपूर्ण जानकारी दे सके, हमने इस लेख के माध्यम से Hipi App Se Paise Kaise Kamaye के तरीकों के बारें में बताया हैं। अगर आप हमें कोई निर्देश देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे। धन्यवाद