
Gift Shop Business: आज हम बात करने वाले है एक ऐसे बिजनेस के बारे में जिसकी डिमांड पूरे साल रहती है हम बात करेंगे गिफ्ट शॉप बिजनेस प्लान। अगर आप भी सोच रहे हो अपनी खुद की Gift Shop शुरू करना तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि आज हम गिफ्ट शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
गिफ्ट शॉप का बिजनेस कैसे करें – Gift Shop Business in Hindi
आइए दोस्तों जानते हैं Gift Shop Ka Business Kaise Kare In Hindi के बारे में विस्तार से समझते हैं।
गिफ्ट शॉप की मार्केट में डिमांड
गिफ्ट शॉप का बिजनेस साल भर चलने वाला बिजनेस है क्योंकि लोग हर Season, हर त्यौहार पर गिफ्ट खरीदते हैं। बर्थडे, एनिवर्सरी, शादी, दिवाली, रक्षाबंधन, क्रिसमस, न्यू ईयर, कॉरपोरेट इवेंट्स इसके अलावा मदर्स डे, फादर्स डे, फ्रेंडशिप डे, टीचर्स डे और भी बहुत अलग-अलग समय गिफ्ट दिए जाते हैं।
इसलिए आप समझ सकते हो कि गिफ्ट की मार्केट में डिमांड कितनी ज्यादा है और गिफ्ट शॉप में मुनाफा भी बहुत अच्छा होता हैं।
गिफ्ट शॉप बिजनेस के लिए जगह
गिफ्ट शॉप सही जगह पर शुरू करना यह बहुत जरूरी है अगर आपकी शॉप सही जगह पर रहेगी तो यह काफी अच्छी चल सकती हैं। लेकिन अगर आप बिना समझे किसी भी जगह पर शुरू करते हो तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं इसलिए आपको ऐसी जगह पर अपनी गिफ्ट शॉप शुरू करनी चाहिए जहां पर लोगों का आना जाना बहुत अच्छा रहता हो,
कोई बड़ी मार्केट के आसपास या फिर अच्छे चलने वाले रोड साइड यहां पर लोगों का आना जाना सबसे ज्यादा रहता है और ध्यान रखें कि शॉप के सामने कस्टमर को गाड़ी पार्क करने के लिए थोड़ी जगह भी होनी चाहिए।
गिफ्ट शॉप का इंटीरियर डिजाइन
जितनी अच्छी आपकी गिफ्ट शॉप बाहर से दिखेगी, उतने ज्यादा कस्टमर आपके शॉप पर आएंगे सबसे पहले आपको अपने शॉप का फर्नीचर का काम करवाना होगा जहां पर सभी गिफ्ट रखे जाएंगे और उसके बाद जब आप शॉप में काउंटर रखोगे तो ध्यान रहे की आपको वह काउंटर डायरेक्ट शॉप के front में नहीं रखना है।
आपके शॉप का डिजाइन ऐसा होना चाहिए कि कस्टमर शॉप के अंदर आए, ना कि डायरेक्ट बाहर से ही गिफ्ट खरीदे क्योंकि जब कस्टमर शॉप के अंदर आते हैं तो वे एक साथ आपके शॉप पर और भी कौन-कौन से गिफ्ट है वह सभी देख सकते हैं जिसकी वजह से कस्टमर ज्यादा गिफ्ट खरीद लेते हैं यह सभी हो जाने के बाद फिर शॉप का बोर्ड भी बनवाना होगा आप अच्छा दिखने वाला गिफ्ट शॉप के नाम से बोर्ड बनवाएं।
गिफ्ट शॉप के लिए सामान कहां से खरीदें
गिफ्ट शॉप का सारा सामान खरीदने के लिए आपको सप्लायर और होलसेलर से संपर्क करना होगा आप अपने यहां पर भी देख सकते हो कि कहां पर सामानों की होलसेल मार्केट है क्या वहां पर गिफ्ट के होलसेलर मौजूद हैं।
आप उनके पास जाकर जानकारी ले सकते हो कि कितने-कितने रुपए में वे होलसेलर गिफ्ट बेचते हैं फिर और भी बड़ी-बड़ी फेमस मार्केट है जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में जहां से ज्यादातर दुकानदार सामान खरीद कर लाते हैं
अगर आपको अच्छी क्वालिटी और सस्ते दाम में सभी सामान को खरीदना है तो यह जगह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है और आप ऑनलाइन भी होलसेलर को ढूंढ सकते हो लेकिन ध्यान रहे अलग-अलग होलसेलर से सामानों के प्राइस और क्वालिटी समझने के बाद ही तय करें कि आपको किस होलसेलर से खरीदना है।
जहां से भी आप सारा सामान खरीदें आप उसे जगह पर जाकर ही खरीदें। ऐसे आपको अच्छे से अच्छा सामान मिलने में बहुत मदद मिलेगी और जब आपकी गिफ्ट शॉप थोड़ी पुरानी हो जाएगी तो आपको होलसेलर डिस्ट्रीब्यूटर खुद भी कांटेक्ट करने लग जाएंगे।
गिफ्ट शॉप बिजनेस के लिए लाइसेंस
अगर आप कम खर्चे में अपनी गिफ्ट शॉप शुरू कर रहे हो तो आप सिर्फ बिजनेस रजिस्ट्रेशन और शॉप एक्ट लाइसेंस लेकर शुरुआत कर सकते हो और जैसे-जैसे आपका बिजनेस बड़ा होते जाएगा तो आप फिर बाकी लाइसेंस के बारे में भी जानकारी ले सकते हो।
गिफ्ट शॉप के लिए कर्मचारी
अगर आप एक छोटी शॉप से शुरुआत कर रहे हो तो आपको शुरुआत में कर्मचारियों को रखने की कोई भी जरूरत नहीं है आप अकेले आसानी से अपने शॉप को मैनेज कर सकते हो
जब आपकी शॉप थोड़ी पुरानी हो जाएगी और आपके कस्टमर बढ़ते जाएंगे तो फिर आप अपने साथ में कर्मचारी को भी रख सकते हो जिससे कि फिर आपको शॉप अच्छी तरह से चलाने में मदद मिलेगी।
गिफ्ट शॉप की जरूरी बातें
- गिफ्ट शॉप की ओपनिंग करते वक्त आप शुरुआत में डिस्काउंट और ऑफर रखें जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिलेंगे।
- मार्केट में जिस चीज का ट्रेंड चल रहा हो आप भी वह चीज अपने शॉप पर जरूर रखें।
- शॉप पर सभी सामानों को सही जगह पर रखें और आपकी गिफ्ट शॉप साफ दिखनी चाहिए।
- जब कोई कस्टमर रिटर्न या एक्सचेंज करने के लिए आए तो आप रिटर्न एक्सचेंज जरूर करें।
गिफ्ट शॉप शुरू करने में लागत
अगर आप एक छोटी गिफ्ट शॉप शुरू करना चाहते हो तो आपको 1.5-2 LAKH₹ का खर्च आ ही जाएगा क्योंकि इसमें आपको शॉप का फर्नीचर बनवाना होगा, काउंटर खरीदना होगा, बोर्ड बनवाना होगा यह सभी के बाद आपको सारे टॉयज, गिफ्ट खरीदने होंगे तो ऐसे आपकी गिफ्ट शॉप 2 LAKH₹ के आसपास में ठीक-ठाक तरीके से शुरू हो जाएगी और जैसे-जैसे आपको प्रॉफिट होते जाएगा आप उस प्रॉफिट से और ज्यादा गिफ्ट की चीजें खरीद सकते हो।
गिफ्ट शॉप में मुनाफा | Profit In Gift Shop
गिफ्ट शॉप पर मिलने वाले प्रोडक्ट बेचकर आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो देखा जाए तो 30-50% प्रॉफिट मार्जिन गिफ्ट पर आसानी से मिल जाता है और इससे ज्यादा भी हो जाता है अगर आपके शॉप पर शुरुआत में दिन की ₹3,000 की बिक्री होती है तो उस पर आपको आसानी से ₹1,500 रोज बच सकते हैं जैसे आपकी रोज की बिक्री बढ़ती जाएगी तो आपको मुनाफा और ज्यादा होते जाएगा।
FAQs : How To Start Gift Shop Business
गिफ्ट शॉप शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए?
यदि आप एक रिटेल गिफ्ट शॉप शुरू करना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹25,000 की राशि की आवश्यकता होगी इस निवेश के अंतर्गत शोपीस और गिफ्ट आइटम जैसी जरूरी चीजें ही आ सकती है इसके अलावा शॉप के लिए फर्नीचर, जगह और शॉप की डिजाइन के लिए आपको और निवेश की आवश्यकता होगी।
दुकान की ओपनिंग में क्या गिफ्ट देना चाहिए?
आप अपने अनुसार किसी भी तरह का गिफ्ट दे सकते हैं जैसे व्यक्तिगत सामान या ब्रांडेड आइटम आप गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। इसके अलावा आप शोपीस, डिनर सेट, परफ्यूम, भगवान की मूर्ति इत्यादि भी दे सकते हैं।
Conclusion : How To Start Gift Shop Business
दोस्तों इस लेख में हमने Gift Shop Business Ideas के बारे में बताया हैं अगर आप गिफ्ट शॉप शुरू करना चाहते है तो कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है, इस ब्लॉग पोस्ट से संबंधित आपका कोई प्रश्न हो, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद
यह भी पढ़ें – गिफ्ट शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें हाई प्रॉफिट आइडियाज,
यह भी पढ़ें – महिलाओं के लिए मस्त बिजनेस आइडिया घर बैठे कमाए लाखों रुपये महिना, बेकरी खोलें और कमाएं शानदार मुनाफा,