नमस्कार ! दोस्तों इस लेख में बहुत-बहुत स्वागत हैं,  लेख के माध्यम आज आपको ऐसे 10 टिप्स के बारे में बताने वाली हूँ, जो आपके खाने को और भी स्वादिष्ट khana बना सकते हैं 10 tips ke bare mein batane wali hu, jo aapke khane ko or bhi swadisht bna sakte hai,

जी हाँ, दोस्तों खाना बनाना एक कला माना जाता है, हमारे भारत देश में महिलाएँ खाना बनाने में Perfect होती है। वैसे तो उन महिलाओं के हाथ में काफी स्वाद होता है, फिर भी कुछ ऐसे टिप्स होते हैं जिनको Follow करके वो अपने खाने को और भी मजेदार बनाती है। दोस्तों ऐसा माना जाता है, कि पति के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है, इसलिए महिलाएँ अपने पति व अपने परिवार को खुश करने के लिए ऐसे उपाय खोजती रहती हैं।

इन टिप्स को फॉलो करने से सब आपकी तारीफ और भी ज्यादा करेंगे (कहें तो लोग आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं) बच्चे तो लेकिन बड़े व बूढ़े भी आपके हाथ का खाना खाकर उंगलियाँ चाटते रह जायेंगे अच्छा खाना बनाने से आपकी इज्जत भी आपके परिवार में और ज्यादा बढ़ जायेंगी। आप इस लेख को पूरी तरह पढ़े ताकि आपको संपूर्ण जानकारी अच्छे समझ में आ सके।

यह भी देखे : मोबाईल से पैसे कैसे कमाएं। पैसे कमाने वाला गेम। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं। पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाएं। टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

जी दोस्तों अब हम इन टिप्स के बारे में जानते हैं, जिससे आपको अपने खाने को और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

खाने को और भी स्वादिष्ट, मजेदार और परफेक्ट बनाने के दस टिप्स इन हिन्दी | khana ko or bhi swadisht, majedar or perfact banane kw ten tips in hindi : khana recipe

आलू के पराठे Tasty बनाने के लिए उसके मिक्सचर में आप थोड़ी सी कसूरी मेथी डाल दें, इससे पराठे का स्वाद बढ़ जाता है और खाने में बहुत ही मजेदार लगते हैं। आप इसे एक बार जरूर Try कीजिएगा और आपके पराठों में बहुत अच्छा Flavour देगी कसूरी मेथी

दाल बनाते वक्त आपको ध्यान रखना है कि जब आप दाल उबाल रहें हूँ, तब आप उसमें आधा चम्मच हल्दी डाल दें और कुछ बूंदें बादाम के तेल की डाल दें, तो इससे आपकी दाल बहुत अच्छे से पक जायेंगी और ये गली हुई नहीं बनेगी और अच्छे से इसका Texture आएगा और आपकी दाल स्वादिष्ट बनेगी। आप इस khana टिप को जरूर Try करें।

✅ जब आप इडली डोसा बनाने के लिए दाल भिगोते हैं, अगर आपने एक कप दाल ली हैं तो एक चम्मच मेथी दाना भी डाल लें और उसे साथ में ही पीस लें। इससे आपका इडली डोसा बहुत अधिक Soft बनेगा और इससे गैस भी नहीं बनेगी, आप इस टिप को जरूर Try करें।

✅ चावल को खिला-खिला बनाने के लिए उसमें एक चम्मच Oil डाल दें, जब आप इसे पकाने के लिए रख रहे हो और कुछ बूंदे नींबू की डाल दें, नींबू के रस से चावल खिले खिले बनते हैं और आपस में चिपकते नहीं हैं, आप इस टिप को जरूर Try करें।

✅ जब नूडल्स उबल जायें तो आप इसके अंदर उड़ा पानी डाल दें और इस तरीके से नूडल्स को ठंडे पानी में छान लें। जिससे आपकी नूडल्स आपस में चिपकेगी नहीं खुली खुली बनेगी, आप इस टिप को जरूर Try करें

✅ खीर को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए, जब आपकी खीर उबल रही हो, तो आप उसके अंदर चुटकी भर नमक डाल दें, इससे क्या होगा चीनी की मात्रा बनी रहेगी आपकी खीर और भी ज्यादा मजेदार मजेदार बनेगी आप इस टिप को जरूर Try करें।

✅ दही बड़ा आसानी से और जल्दी बनाने के लिए ये करें दोस्तों जैसा कि आपने देखा होगा पीठी हाथों में चिपकती है, इसके लिए आपको क्या करना होगा कि आप अपने हाथों में पानी लगा लें और उसके बाद आप पीठी बनायें तो बन भी जाती है, और तेल में आसानी से सरक जाती है। इससे आप दही बड़ा जल्दी बना सकते है, आप इस टिप को जरूर Try करें।

✅ जब आप अपनी कड़ी बनायें तो उसको लगातार चलाते रहें और उसके अंदर जब भी उबाला आ रहा हैं, तो आप उसे इस तरीके से चलाते रहें, और इसे कुछ देर पकने के लिए छोड़ दें। आप जब इसके ऊपर कुछ ढके तो थोड़ा-सा स्पेस इस तरीके से छोड़ दें, इससे आपकी कड़ी और भी स्वादिष्ट बनेगी, और अच्छे से पक जायेंगी आप इस टिप को जरूर Try करें।

✅ अगर घर में सब्जी नहीं बनी हैं, तो आप रायते को ही इतना स्वाद बना सकते हैं आप रोटी के साथ उसे खा सकते हैं। इसके लिए आपको देसी घी में हींग को छौंक लगाना है और रायतें में डाल देना है। इससे आपका रायता और भी स्वादिष्ट लगेगा, जिसे आप रोटी या पराठे के साथ खा सकते हैं, आप इस टिप को जरूर Try करें।

✅ खाने को और भी ज्यादा लाजवाब बनाना है तो खाने को थोड़ा सब के साथ बनायें और khana को धीमी आंच पर पकायें, इससे खाना बड़ा ही स्वादिष्ट बनता है।

यह भी देखे : मूंग दाल के लड्डूकाला नमक सेंधा नमक के फायदे और नुकसानस्वादिष्ट लहसुन की चटनी , स्वादिष्ट और शरीर के लिए फायदेमंद खिचड़ी , इस तरह बनाएं स्वादिष्ट काजू कतली

😊 जी हाँ दोस्तों, आपको हमारी khana recipe जानकारी पसंद आई हो तो हमारे लेख को ज्यादा से ज्यादा like & share करें ।