यदि आप भी सोच रहे हैं Medical Shop Business के बारे में तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती हैं। आज हम Medical Shop Business Plan के बारे में A to Z जानकारी जानने वाले हैं।
मेडिकल कैसे खोलें, मेडिकल शॉप कैसे लें, कैसे शुरू करना चाहिए, क्या-क्या जरूरी हैं, मार्केटिंग, लाइसेंस, मुनाफा, लागत इन सब के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं। आइए दोस्तों इस लेख में हम जानने वाले हैं How To Start Medical Shop Business के बारे, दोस्तों आपका बिना समय व्यर्थ किए इस लेख को शुरू करते हैं।
मेडिकल शॉप कैसे खोलें? – Medical Shop Business Plan in Hindi
मेडिकल शॉप के लिए जगह
किसी भी बिजनेस के लिए लोकेशन काफी ज्यादा जरूरी होती है मेडिकल शॉप आपको ऐसी जगह Open करना चाहिए जहां पर लोगों का आना जाना सबसे ज्यादा रहता हो या फिर आप हॉस्पिटल, क्लिनिक के पास में मेडिकल खोल सकते हो इस तरह से आपको काफी जल्दी कस्टमर मिलना शुरू हो जाएंगे।
मेडिकल शॉप का इंटीरियर डिजाइन
सबसे पहले तो आपको अपने मेडिकल शॉप पर फर्नीचर का काम करवाना होगा जहां पर आप आसानी से दवाई रख सके फिर उसके बाद आपको शॉप के लिए काउंटर चाहिए होगा अगर आप छोटी शॉप से शुरुआत कर रहे हो
तो आपके लिए एक काउंटर काफी है और अगर आप एक बड़ी शॉप से शुरुआत कर रहे हो तो आपको फिर उसे हिसाब से ज्यादा काउंटर खरीदने होंगे यह सब के बाद आपको शॉप में अच्छी लाइटिंग लगानी होगी जिससे कि आपको पूरी शॉप अच्छी तरह से दिखाई दे इसके बाद फिर आपको मेडिकल शॉप का बोर्ड बनवाना होगा।
मेडिकल शॉप के लिए License
मेडिकल शॉप ओपन करने के लिए आपके पास D Pharmacy की डिग्री या फिर B Pharmacy की डिग्री होना जरूरी है जो कि आपको कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद मिलेगी। D Pharmacy का कोर्स 2 साल का होता है और B Pharmacy का कोर्स 4 साल का होता हैं।
इसके बाद ही आपको मेडिकल शॉप ओपन करने के लिए लाइसेंस मिलेगा फिर इसके बाद आपको फूड लाइसेंस, पेस्टिसाइड लाइसेंस, शॉप एक्ट लाइसेंस भी चाहिए होगा फिर आप आसानी से अपनी मेडिकल शॉप ओपन कर सकते हो।
मेडिकल शॉप के लिए दवाइयां खरीदे
आपको होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर से सभी दवाइयां खरीदनी होगी जब आप Experience लेने के बाद किसी मेडिकल शॉप पर काम करोगे तो आपको होलसेलर डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में जानकारी मिल जाएगी। फिर उस हिसाब से आप सभी दवाइयां खरीद सकते हो और दवाइयां खरीदते वक्त यह ध्यान रखें की वह सभी दवाइयां फ्रेश होनी चाहिए उनकी Expiry date चेक करके खरीदें।
मेडिकल शॉप की Marketing
मेडिकल शॉप की मार्केटिंग करने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही रहेगा कि आप कस्टमर को डिस्काउंट दें फिर आप पंपलेट पर अपने मेडिकल शॉप के बारे में लिखवा कर अलग-अलग जगह पहुंचा सकते हो।
शॉप अगर आप किसी क्लीनिक के पास ओपन करते हो तो इससे आपको और जल्दी रेगुलर कस्टमर मिलने लग जाएंगे साथ ही में आप क्लीनिक के ऑनर से बात करके प्रॉफिट का कुछ परसेंटेज शेयर कर सकते हो।
मेडिकल शॉप की जरूरी बातें
- लाइसेंस मिलने के बाद ही मेडिकल शॉप पर सभी दवाइयां रखना शुरू करें।
- मेडिकल शॉप पर फ्रिज होना बहुत जरूरी है तभी आपको लाइसेंस मिलेगा।
- आप एक बुक बनाए और जिस भी दवाई की डिमांड कस्टमर से आ रही हो उस दवाई का नाम आप बुक में लिख सकते हो और फिर Wholesaler Distributor को ऑर्डर दे सकते हैं।
- इसके बाद दवाइयों के स्टॉक को एनालाइज करते रहे और जो दवाई का स्टॉक खत्म होने वाला हो उसका आर्डर जल्द से जल्द दीजिए ऐसे कस्टमर वापस नहीं जाएंगे।
मेडिकल शॉप शुरू करने में Investment
कम से कम खर्च में मेडिकल शॉप शुरू करने के लिए भी आपके पास 3-5 LAKH₹ का बजट होना जरूरी है जिसमें आपकी शॉप का फर्नीचर, काउंटर, फ्रिज, लाइटिंग, शॉप का बोर्ड, दवाइयां वह सब आएगी
और अगर आपको एक बड़ी मेडिकल शॉप ओपन करनी है तो फिर आप 7-10 LAKH₹ में शुरुआत कर सकते हो जिसमें आप और अच्छी तरह से शॉप को डिजाइन करोगे और इसमें ज्यादा क्वांटिटी में दवाइयां खरीदने की जरूरत पड़ेगी।
साथ में कुछ और भी फार्मेसिस्ट को शॉप पर आपको रखना होगा ताकि आपको आसानी से शॉप चलाने में मदद मिले इनके अलावा शॉप लेते वक्त शॉप का डिपॉजिट भी देना होगा जो की एरिया के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता हैं।
मेडिकल शॉप में मुनाफा –
शुरुआत में अगर आपके शॉप पर कस्टमर आने लग जाते हैं तो आप महीने का ₹20-30,000 आसानी से कमा सकते हो लेकिन फिर भी यह आपके सेल पर डिपेंड करेगा जितनी ज्यादा सेल होगी।
यह प्रॉफिट उतना ज्यादा होगा और जैसे-जैसे आपकी मेडिकल शॉप पुरानी होती जाएगी मार्केट में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी मेडिकल शॉप के बारे में पता चलते जाएगा तो आपका प्रॉफिट उस हिसाब से और बढ़ेगा और प्रॉफिट मार्जिन सभी दवाइयों पर अलग-अलग होता है जैसे किसी पर 20-30%, किसी पर 30-40%, किसी पर 40-50% या इससे ज्यादा भी हो सकता हैं।
FAQs : Medical Shop Business
मेडिकल शॉप खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता हैं?
आप D Pharmacy 2 साल का कोर्स करके भी मेडिकल शॉप ओपन कर सकते हो और B Pharmacy 4 साल का कोर्स कंप्लीट करके भी ओपन कर सकते हो।
मेडिकल स्टोर खोलने में कितना खर्चा आता हैं?
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास कम से कम ₹ 3-4 LAKH होने चाहिए ताकि आपके स्टोर पर ज्यादा से ज्यादा दवाइयां आ जाए।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कितना लोन मिल सकता है?
₹80 LAKH
Conclusion : Medical Shop Business
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया हो इस आर्टिकल में हमने How To Open Medical Store के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी हैं इस ब्लॉग पोस्ट से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं हम निश्चित ही आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद
इसे भी पढ़े – सबसे ज्यादा कमाई वाली Small Business idea, ₹10,000 से शुरू करें यह बिजनेस और कमाएं