Plant Nursery Business से बढ़िया कमाएं ! जानिए नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें

वर्तमान समय में पेड़ पौधे खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ते जा रही है और वह इन्हें अपने घऱों में, दुकानों में, ऑफिस में, मॉल में और अपने घर की बालकनी में देखा जाए तो शायद ही कुछ लोग होंगे जो अपने बालकनी में पौधे नहीं लगाते।

पेड़ पौधों से हमें फ्रेश हवा मिलने का फायदा होता है इसके साथ ही यह घर की सुंदरता को और बढ़ा देते है बहुत लोग तो अपने घर के टेरिस पर पौधों का बगीचा बनाकर रखते है जिसमें वह फूलों के पौधे के साथ-साथ सब्जियों के छोटे पेड़ लगाते हैं।

आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि पौधे लगाकर नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें और इस बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जरूरी बातें जानेंगे जो कि पता होना बिल्कुल जरूरी हैं आइये दोस्तों शुरू करते हैं।

नर्सरी प्लांट बिजनेस इन हिन्दी | How to Start a plant nursery business in india

1. प्लांट नर्सरी क्या है 

प्लांट नर्सरी वह जगह होती है जहां पर कई सारे अलग-अलग तरह के पेड़ पौधे मिलते हैं चाहे वह घर के अंदर लगाने के लिए हो या फिर घर के बाहर उनके साथ ही वहां पर फूल फलों के पौधे या उनके बीज भी मिलते हैं और अगर किसी को सिर्फ मिट्टी या फिर गमले चाहिए हो तो सिर्फ वह भी खरीद सकते है यहां पर रिटेल दाम के साथ-साथ होलसेल दाम में भी पौधे बेचे जाते हैं।

2. प्लांट नर्सरी के प्रकार 

किसी भी तरह का बिजनेस करने के पहले उस बिजनेस के अगर कुछ प्रकार है तो उसे जानना बिल्कुल जरूरी है प्लांट नर्सरी ने बिजनेस को तीन तरह से किया जा सकता हैं।

# रिटेल प्लांट नर्सरी

इस प्लांट नर्सरी में customer direct नर्सरी को देखकर आते है और उनका मनपसंद पौधा या फिर उन्हें उस नर्सरी में जिस भी तरह का पौधा पसंद आ रहा हो तो वह उस पौधे को जरूरत के हिसाब से खरीद लेते हैं। जितने भी उन्हें चाहिए इस रिटेल नर्सरी में पौधे बेचने के लिए एक साथ बहुत सारे होलसेल में बाहर से भी लेकर आते है और कुछ पौधे खुद भी बीज के माध्यम से तैयार करते हैं।

# कमर्शियल नर्सरी

ये नर्सरी छोटी-मोटी नर्सरी नहीं होती इसे काफी बड़ी जगह पर शुरू किया जाता है क्योंकि इसमें खास करके किसानों के लिए बहुत ज्यादा छोटे-छोटे पौधों को उगाया जाता है और यही से जो रिटेल नर्सरी चलाने वाले हैं

उनके लिए भी पौधों को होलसेल में सप्लाई किया जाता है अगर किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा छोटे पौधे या फिर बीज की जरूरत होती है तो वह order भी देते हैं कि उन्हें इतने दिन में इतने पौधे की जरूरत हैं।

# लैंडस्केप प्लांट नर्सरी

यहां पर वह पेड़ पौधे उपलब्ध होते है जो कि फॉर्म हाउस में गार्डन में लगाए जाते हैं इस तरह की नर्सरी को बहुत बड़ी जगह पर किया जाता है क्योंकि इसमें बड़े-बड़े पेड़ भी होते है जो कि direct किसी दूसरी जगह पर आसानी से लगाए जा सकते हैं। यहां पर पेड़ों की वैरायटी की बात करें तो बहुत ही ज्यादा होती हैं।

3. नर्सरी के लिए जगह 

जगह कितनी भी बड़ी ली जा सकती है लेकिन आपके बजट के हिसाब से आपको शुरूआत करनी है अगर आप कम से कम में रिटेल नर्सरी भी खोलते हो तो आप उसी को भी काफी अच्छी तरह से बना सकते हो।

शुरूआत रिटेल नर्सरी से करना काफी अच्छा है जैसे जैसे आपको सफलता मिलती जाती है और आपको अच्छा अनुभव होते जाता है तो फिर आप उस हिसाब से कुछ जगह पर और नर्सरी भी खोल सकते हो, आप आपके एरिया के दाम पता करें कि वहां पर जगह का rent कितना चल रहा हैं।

4. प्लांट नर्सरी के लिए मिट्टी

पौधों के लिए मिट्टी की quality बहुत जरूरी है तभी वहां पौधा अच्छे से बड़ा हो पाता है आपको normal मिट्टी में करीब एक साल पुरानी खाद मिक्स करनी है और आपको रेत का इस्तेमाल करना है जो कि घर बनने में इस्तेमाल की जाती हैं।

5. नर्सरी के लिए पौधे कहां से खरीदें 

रिटेल नर्सरी चलाने के लिए आपको उन लोगों स जुड़ना होगा जो कमर्शियल नर्सरी चला रहे है जो हर जगह पर पेड़ पौधे उनके बीज यह सभी सप्लाई करते है अगर आप google maps पर कमर्शियल नर्सरी search करते हो तो आपको कई सारी जगह मिल जाएगी जहां personally कुछ अलग अलग जगह पर जाकर उनसे बात कर सकते हो और जहां पर आपको पौधों का दाम अच्छा मिल रहा हो, वहां से खरीद सकते हो।

पौधे खरीदने से पहले आपको एक काम सबसे पहले जरूर करना चाहिए कि आपको कौन-कौन से पौधे औऱ पौधे के बीज अपने नर्सरी में रखना है वह सभी की एक लिस्ट बना लेनी है
और आपको एक अच्छी wholesale market से पौधे के अलग-अलग साइज के गमले भी खरीद लेने है और एक साथ ज्यादा गमले खरीदने पर discount भी मिल जाएगा।

6. प्लांट नर्सरी के लिए कर्मचारी 

आप अभी शुरूआत कर रहे हो इसलिए आपको अपने साथ एक व्यक्ति को तो रखना ही चाहिए जिसे नर्सरी के बारे में कुछ जानकारी भी हो, अगर आप अकेले ही करते हो तो शायद आपको सब कुछ manage करने में काफी ज्यादा कठिनाइयां आ सकती हैं। क्योंकि पौधों का ध्यान रखने के साथ-साथ customer से भी बात करनी होती है जैसे भी आपको अच्छा लगे, आप उस तरीके से कर सकते हैं।

7. नर्सरी के लिए पानी की जरूरत 

नर्सरी के लिए पानी की जरूरत रोजाना होती है इसलिए आप यह भी देखें कि वहां पर पानी का इंतजाम है या नहीं क्योंकि उस जगह पर पानी की लाइन नहीं है तो फिर है तो फिर पानी की लाइन बनाने में आपके काफी पैसे लग जाएंगे इसलिए जगह लेते समय सबसे पहले इसका ध्यान रखें।

8. नर्सरी के लिए रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस 

आपको आपके एरिया के municipal office से permission लेनी होगी और आपको उन्हें बताना होगा कि आप इस बिजनेस को करना चाहते है

  • Business Registration
  • GST
  • Insurance

ताकि किसी भी कारण आपके प्लांट नर्सरी में कोई बड़ी समस्या हो जाती है तो ये आपके काम आएगा।

9. प्लांट नर्सरी मार्केटिंग 

मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले नर्सरी का एक बढ़िया सा लाइट वाला बोर्ड बनवाना है जिस पर एलईडी लाइट अच्छे से चमके, जिससे कि शाम के वक्त लोगो का ध्यान आपके नर्सरी की तरफ आए और उन्हें आपकी नर्सरी के बारे में पता चले।

एक स्टैंड वाला बोर्ड भी बनवाए जो कि आप अपनी नर्सरी के सामने रख सके इससे भी बहुत फायदा होता है फिर आपको अपने नर्सरी को Google Map पर भी register करना है क्योंकि बहुत लोग होते हैं जो सबसे पहले online search करते है कि उनके यहां पर पास में कौन सी नर्सरी है?

गूगल मैप पर अपनी नर्सरी के कुछ photos भी upload करें, इसके साथ ही कुछ बातें भी लिख सकते हैं जो भी सेवाएं आपके पास है आप चाहे तो offer भी निकाल सकते हैं। जिसमें आप disscount में पौधे बेच रहे होंगे आप आपके एरिया में ऑनलाइन दिखाकर अपने नर्सरी के ऑफर चला सकते हो।

10. प्लांट नर्सरी में रिस्क 

सबसे बड़ा रिस्क उनकी देखभाल ना करना है और ज्यादा कुछ नहीं।

11. नर्सरी बिजनेस करने के लिए जरूरी बातें 

आपको सभी पौधों को सही सलामत रखना आना चाहिए और कैसे किसी भी तरह की बीमारी लगने से बचाया जाए सभी पौधों के बारे में customer को समझाना अच्छे से आना जरूरी है कई पौधे ऐसे होते हैं।

जिसके कुछ अलग अलग तरह के फायदे होते है तो आपको कस्टमर आकर पूछ सकते है कि क्या यह पौधा इस काम के लिए अच्छा है तो अगर आपको उसकी अच्छी जानकारी होगी तो आप उन्हें सभी बातें अच्छे से बता सकेंगे।

जिन पौधों को जितनी धूप और पानी की आवश्यकता होती है उतना ही दिया जाए नर्सरी चलाते वक्त जिन पौधे कि जड़े गमले से ज्यादा बाहर आ रही हो उन्हें ठीक करते रहें जो भी पौधों की कस्टमर से डिमांड आए। उन पौधों को अपनी नर्सरी में रखना शुरू कर दीजिए पौधों को लाइन में लगाए जिससे कि कस्टमर किसी भी पौधे के पास आकर उसे देख सकें।

12. प्लांट नर्सरी बिजनेस के लिए निवेश 

आप 7000 से लेकर 100000 के बीच में शुरू कर सकते हो, इसमें आपके बहुत सारे पौधे और उनका सामान आसानी से आ जाएगा कुछ दिनों बाद जब आप गमले में पौधे के बीज लगाओगे तो उनके भी पौधे आना शुरू हो जाएंगे जिसे आप बेच सकोगे।

13. प्लांट नर्सरी बिजनेस में मुनाफा

दोस्तों एक बार में अपने पौधे के लिए नर्सरी में प्लास्टिक का गमला लेने गयी थी, गमला मीडियम साइज का था और वह गमला सिर्फ मुझे ₹120 का मिला था, जिसका होलसेल दाम ₹35 से 40 था। अब आप सोच सकते हो कि इस बिजनेस में कितना profit है पौधे में भी कुछ हद तक इस तरह का ही profit मिलता है और नर्सरी में तो बहुत सारे तरह तरह के पौधे होते है एक ठीक-ठाक जगह पर महीने का ₹30 से 40 हजार का मुनाफा आराम से लिया जा सकता हैं।

अगर किसी फूल का पौधा हो और वह काफी बड़ा हो गया हो, तो बहुत से customer ऐसे भी आते है जो सिर्फ उस आए हुए फूल को खरीदते है ना कि पूरे पौधों को, जिसे अपने school, college के program में या फिर घर के किसी function में इस्तेमाल करते हैं और वह सिर्फ एक फूल ₹50 से 60 का बिकता हैं।

FAQ : Plant Nursery Business

पैसा कमाने के लिए कौन सा पौधा लगाना चाहिए?

पैसा कमाने के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए। इस पौधे को घर के द्वार पर लगाना अत्यधिक शुभ माना जाता हैं इसे घर में लगाने से धन की कमी नहीं होती और घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और घर में सुख, शांति और समृद्धि सदैव बनी रहती हैं।

नर्सरी कितने दिनों में तैयार हो जाती हैं?

लगभग 25 से 35 दिनों में नर्सरी तैयार हो जाती हैं।

धन देने वाला पौधा कौन सा हैं?

मनी प्लांट और तुलसी का पौधा धन देने वाले पौधे माने जाते हैं इन दोनों पौधों को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं।

Conclusion : Plant Nursery Business

हमने आपको यहां पर Nursery Plant Business in Hindi के बारें में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे आप अपने अनुसार कर सकते है और अपना प्लांट नर्सरी का बिजनेस शुरू कर सकते है हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि किसी भी बिजनेस को करने के लिए धैर्य और मेहनत की आवश्यकता होती है, हम आशा करते हैं कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो। धन्यवाद

यह भी पढ़ें – गिफ्ट शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें हाई प्रॉफिट आइडियाज, महिलाओं के लिए मस्त बिजनेस आइडिया घर बैठे कमाए?

यह भी पढ़ें – स्टूडेंट भी घर बैठे पैसे कैसे कमाए? अच्छे और स्मार्ट तरीके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *